Video Viral : बिहार के मधेपुरा जिले के एक एडीएम साहब का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह बीपी मंडल इनडोर स्टेडियम में बैडमिंटन खेलने के दौरान खिलाड़ियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटते नजर आ रहे हैं. ये अधिकारी एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा बताए जाते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, आरोप है कि उन्होंने एक खिलाड़ी को तो इतना पीटा है कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. साथ ही उसका बैडमिंटन रैकेट भी तोड़ दिया. हालांकि, गुस्से से आगबबूला हुए एडीएम साहब ने सभी आरोपों से पल्ला झाड़ लिया है.
एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. वह वर्तमान में मधेपुरा जिला कलेक्ट्रेट में एडीएम (विभागीय जांच) के पद पर तैनात हैं. इसके साथ ही वह खेल के नोडल अधिकारी भी हैं.
एडीएम ने क्या कहा?
पूरे मामले पर एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने बताया कि मैच के दौरान खिलाड़ियों ने कुछ कमेंट पास किया था, इसी पर हल्की-फुल्की दौड़ भाग हुई, जिसमें रैकेट टूट गया. वहीं, मामले पर डीएम तरणजोत सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. जांच की जा रही है.
,
क्या होता है ADM का पद?
एडीएम का फुल फॉर्म एडिशनल जिला मजिस्ट्रेट है. एडीएम जिलाधिकारी (DM) से नीचे और एसडीएम से ऊपर होता है. एडीएम एक राज्य प्रशासनिक सेवा का पद है. एडीएम का काम जिला मजिस्ट्रेट यानी डीएम की मदद करना होता है. जिले में वित्त एवं राजस्व, न्यायिक और विभागीय जांच समेत कई एडीएम होते हैं. अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट में भी नियमों के तहत जिला मजिस्ट्रेट की ही शक्तियों निहित होती है.
Tags: Bihar News, BPSC, Job and career
FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 14:48 IST