HomeदेशVinesh Phogat Returns: विनेश फोगाट में जीप में सवार दीपेंद्र हुड्डा! हरियाणा...

Vinesh Phogat Returns: विनेश फोगाट में जीप में सवार दीपेंद्र हुड्डा! हरियाणा विधानसभा के लिए क्या हैं मायने?

-


चंडीगढ़. पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन करने के लिए बाद चैंपियन बेटी विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) वतन लौट आई हैं. विनेश कुश्ती के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन मेडल नहीं ला सकी. उधर, नई दिल्ली में शनिवार को विनेश फोगाट का चैंपियनों की तरह स्वागत किया गया. इस दौरान विनेश की मां, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) नजर आए. हालांकि, इस बीच कांग्रेस नेता और सांसद दीपेंद्र हुड्डा (Depender Hooda) की मौजूदगी और विनेश फोगाट के साथ जीप में उन्हें जगह मिलने पर सियासी गलियारों में चर्चाएं होने लगी. अब दीपेंद्र के विनेश के स्वागत में जाने पर कई तरह के सियासी मायनें निकाले जा रहे हैं.

दरअसल, पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट विवाद के बाद से हरियाणा में सियासी फिजाओं में पारा चढ़ गया था. यहां तक कि दीपेंद्र हुड्डा के पिता और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने तो यहां तक कह दिया था कि उनके पास नंबर्स नहीं है, वर्ना वह विनेश को राज्यसभा भेज देते. इस मुद्दे पर जमकर सियासी बयानबाजी हुई. भाजपा, आम आदमी पार्टी से लेकर विनेश फोगाट के ताऊ ने बयान दिए.

Shimla Cloud Burst: हिमाचल के रामपुर में रात को फटा बादल, घरों को छोड़कर भागे लोग, 6 पंचायतों में मोबाइल सिग्नल और बिजली गुल

गौरतलब है कि अब हरियाणा में विधानसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है और ऐसे में कांग्रेस पहलवानों के पिछले और अब के मुद्दों को भुनाना चाहती है. इसी कड़ी में दीपेंद्र विनेश का स्वागत करने के लिए पहुंचे थे. हरियाणा में पहलवानी बड़ा मुद्दा है. बीते समय में कुश्ती खिलाड़ियों और भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह से जुड़े विवाद को लेकर हरियाणा में लगातार चर्चा होती रही थी.भाजपा इस मामले में असहज है और ऐसे में कांग्रेस अब इसे भुनाना चाहती है. अहम बात है कि विनेश के जरिये कांग्रेस महिलाओं, बेटियों और जाट समाज को भी साधना चाहती है. खाप पंचायतें भी विनेश के समर्थन में हैं और कांग्रेस एक पॉजिटिव संदेश सभी हलकों में देकर वोटरों को रिझाने के प्रयास में है.

विनेश के स्वागत में पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि  विश्वविजेता पहलवानों को अपने दाव से परास्त कर लौटी देश की बेटी और हरियाणा की शेरनी, विनेश फोगाट का भारत में स्वागत एवं अभिनंदन. आम तौर पर रक्षाबंधन पर भाई बहन को तोहफा देता है, मगर आपने तो हम सभी हिंदुस्तानियों की छाती गर्व से चौड़ी कर दी. आप अपने जीवन का हर दंगल यूं ही जीतते रहो, यही हम सब की शुभकामना है. चैंपियन बहन विनेश फोगाट का दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत… #वेलकम_विनेश.





Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts