HomeदेशViral Video: अचानक आ गई बाढ़... नाला बना नदी, बहने लगे लोग,...

Viral Video: अचानक आ गई बाढ़… नाला बना नदी, बहने लगे लोग, रेस्क्यू देखकर चौंक जाएंगे

-


बुरहानपुर: मध्य प्रदेश में इन दिनों तापमान ठंडा होता जा रहा है. उसी के साथ पहाड़ी क्षेत्रों में भी लगातार बारिश हो रही है. इससे नदी-नाले फिर उफान पर हैं. बुरहानपुर के मोहड़ के एक नाले में अचानक बाढ़ आ गई. जिस समय बाढ़ आई, उस समय मजदूर खेत में काम कर रहे थे. बाढ़ आने के कारण सभी मजदूर फंस गए. युवाओं ने तत्परता दिखाते हुए रेस्क्यू करना शुरू कर दिया. आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पानी में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पानी में फंसे लोगों ने लोकल 18 को बताया कि जब हम सुबह खेत में काम करने के लिए गए थे, तब नाले में कुछ पानी नहीं था. हम यहीं से होकर गए थे. लेकिन, जब खेत में काम कर रहे थे तो अचानक नाले में बाढ़ का पानी आ गया. पानी करीब 4 से 5 फीट तक था. ऐसे में हम फंस गए. गांव के युवाओं को जब पता चला तो वे रस्सी लेकर मौके पर पहुंचे और उन्होंने हमको एक-एक कर बाहर निकाला. नाला पार करते समय बैलेंस भी बिगड़ा. बहाव इतना तेज था कि कई लोग बहते-बहते बचे.

20 से अधिक लोगों का रेस्क्यू 
गांव के युवाओं का कहना है कि हमने पानी में फंसे हुए 20 से अधिक लोगों का रेस्क्यू किया. नाले के दोनों साइड रस्सा डाला. दोनों ओर से रस्से को युवकों ने पकड़ कर रखा था. इसके बाद एक-एक कर सभी लोग दूसरी साइड आते गए. पानी का बहाव तेज होने के कारण हमने बड़ी मुश्किल से लोगों को बचाया.

FIRST PUBLISHED : October 16, 2024, 18:30 IST



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts