बिहार में पुल गिरने का सिलसिला लगातार जारी है. कभी सहरसा में पुल धराशाई हो जाता है, तो कभी अररिया में कोई पुल बह जाता है. हद तो तब हो गई थी जब बीते 3 जुलाई को एक ही दिन में 5 पुल गिर गए थे. ऐसे में पुलों के लगातार गिरने और बह जाने के कारण सरकार से लेकर पुल बनाने वाले ठेकेदार तक पर सवाल उठने लगे. कई बातें सामने निकल कर आईं. किसी में कमीशनखोरी की बात हुई तो किसी रिपोर्ट में कम पैसे में टेंडर देने की बात सामने आई. लेकिन अब इसी से जुड़ा एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ठेकेदार ने पुलों के गिरने की असली वजह बताई है. इस ठेकेदार ने तार-तार कर सच्चाई खोल दी. हालांकि, यह वीडियो मनोरंजन के उदेश्य से बनाया गया है, लेकिन जमीनी स्तर पर यह बिल्कुल सही साबित होता है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर सनम सिंह भूमिहार नाम के यूजर ने शेयर किया है, जो खुद वीडियो में बतौर ठेकेदार नजर आ रहा है. पुलों के गिरने की वजह से जिस तरह से पत्रकार कॉन्ट्रेक्टर से सवाल कर रहे थे, उसी तरह इसमें भी कैमरे के पीछे बैठा शख्स भी सनम सिंह से पुल गिरने की वजह पूछता है. इतना सुनते ही ठेकेदार बने सनम ने सारा कच्चा चिट्ठा खोलकर रख दिया. वीडियो के शुरुआत में कॉन्ट्रेक्टर किसी अधिकारी को पैसा भिजवाने की बात कर रहा है. तभी पत्रकार उससे सवाल पूछता कि आप ही ठेकेदार हैं क्या? आप जितना भी पुल बना रहे हैं, वो गिर ही जा रहा है. कैसा पुल बना रहे हैं? इस पर जवाब देते हुए ठेकेदार बने सनम बड़ी मासूमियत से कहते हैं कि भईया, आप नहीं न समझिएगा. इसके बाद वो पूरा फॉर्म्यूला समझाने लगते हैं.