HomeदेशWedding Season: शादी के सीजन में बनारसी सिल्क की हाई डिमांड, महिलाओं...

Wedding Season: शादी के सीजन में बनारसी सिल्क की हाई डिमांड, महिलाओं को भा रही जयपुर और सूरत की साड़ी, ऑनलाइन शॉपिंग ने तोड़ी लोकल दुकानदारों की कमर

-


औरंगाबाद . शादी का सीजन शुरू होते ही बाज़ार में चहलकदमी भी बढ़ गई है. शादी-विवाह की खरीदारी करने के लिए दुकानों में काफी अधिक भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसे में अधिकतर महिलाओं के द्वारा साड़ियों की खरीद की जा रही है. इन दिनों शादी-विवाह में महिलाओं की सबसे पहली पसंद बनारसी सिल्क साड़ी बनी हुई है जिसकी बाज़ार में सबसे अधिक डिमांड है.

चंदेरी और बंधेज साड़ी की बढ़ी डिमांड
पिछले 37 सालों से साड़ी की दुकान चला रहे रमन बालाजी ने बताया कि लग्न शुरू होते ही साड़ियों का डिमांड बढ़ जाता है. ऐसे में महिलाओं की पसंद में बनारसी सिल्क साड़ी, चंदेरी सिल्क साड़ी, राजस्थान की बंधेज साड़ी, प्योर शिफॉन साड़ी, हैंडवर्क साड़ी सहित सूती साड़ियों की डिमांड सबसे अधिक होती है.  वहीं यहां 500 सौ रुपए से लेकर 50000 रुपए तक की साड़ियां उपलब्ध हैं. बता दें कि दुल्हन लहंगा का डिमांड भी सबसे अधिक होता है जिसकी शुरुआती कीमत 10 हजार रुपए है.

सूरत और जयपुर की साड़ियां बनी पहली पसंद
कपड़ा दुकानदार ने बताया कि इन साड़ियों को कोलकाता, बनारस, सूरत और जयपुर से मंगवाया जाता है. इस लग्न के सीज़न में सूरत की साड़ियों की डिमांड सबसे अधिक है. ग्राहक को कम क़ीमत पर खूबसूरत डिज़ाइन की साड़ियां मिल जाती है. वहीं दुल्हन अपनी शादी के जोड़े के लिए राजस्थानी कढ़ाई वाली डिज़ाइन की साड़ियां लेना ज्यादा पसन्द करती है. इसकी क़ीमत लगभग 5 हज़ार से शुरू होती है.

ऑनलाइन बाजार ने लोकल मार्केट पर डाला असर
दुकानदार ने बताया कि लग्न में ग्राहकों की संख्या बढ़ने से दुकानों में बहुत चहलकदमी है. ऑनलाइन बाजार और मॉल के कारण लेनदारों की संख्या में कमी आने से लोकल दुकानदार काफी परेशान हैं.  चकाचौंध की वजह से ग्राहक अब एक जगह से साड़ियों की खरीदारी नहीं करते हैं. जबकि पहले लोग एक ही जगह से 40 से 50 हज़ार रुपए तक कि कपड़ों की खरीद करते थे.

Tags: Local18, News18 bihar, Online Shopping, Wedding Function



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts