अंबाला: अंबाला छावनी में इन दिनों स्ट्रे डॉग्स का आतंक बढ़ता जा रहा है. ये कुत्ते रोजाना बच्चों और बूढ़े लोगों को निशाना बना रहे हैं. शाम के समय बच्चों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. अगर कोई व्यक्ति खाने- पीने की चीज लेकर सड़क से गुजरता है, तो ये स्ट्रे डॉग्स उसे अपना शिकार बना लेते हैं.
छावनी के लोग प्रशासन से स्ट्रे डॉग्स की बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने का समाधान मांग रहे हैं. बता दें कि काफी समय से इन कुत्तों की नसबंदी करने का टेंडर किसी एजेंसी ने नहीं लिया है. नगर परिषद अब फिर से टेंडर निकालने की तैयारी कर रही है.
रोजाना 30 से ज्यादा लोगों को लग रहे हैं टीके
अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में रोजाना डॉग बाइट के मामले सामने आ रहे हैं. रोजाना 30 से ज्यादा लोग डॉग बाइट के बाद टीके लगवाने के लिए आ रहे हैं. लोकल 18 को जानकारी देते हुए राजकुमार ने बताया कि अंबाला में स्ट्रे डॉग्स की संख्या काफी बढ़ गई है. रास्ते में जाते समय उन्हें एक स्ट्रे डॉग ने काट लिया, फिलहाल वह अस्पताल में टीका लगवाने आए हैं.
दिलराज सिंह ने बताया कि उनके इलाके में स्ट्रे डॉग्स काफी हो गए हैं. जब भी वे घर से बाहर निकलते हैं, तो इन कुत्तों द्वारा हमला किया जाता है. दीप राणा ने बताया कि छावनी में स्ट्रे डॉग्स का आतंक है, उनके घर के बाहर खड़ी गाड़ी पर कुत्ते चढ़ जाते हैं और नुकसान पहुंचाते हैं.
स्ट्रे डॉग्स की नसबंदी को लेकर निकाला जाएगा टेंडर
नर्सिंग ऑफिसर सागर ने बताया कि रोजाना 30 से ज्यादा डॉग बाइट के मामले आ रहे हैं. मरीजों को टीके लगाए जा रहे हैं. जब नगर परिषद के सेक्रेटरी राजेश कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि स्ट्रे डॉग्स की नसबंदी को लेकर टेंडर निकाला गया था, उसे किसी एजेंसी ने नहीं लिया. अब दोबारा टेंडर निकाला जाएगा.
Tags: Ambala news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 18:57 IST