Homeदेशअगर बस में करते हैं सफर तो हो जाएं सावधान, जाने अनजाने...

अगर बस में करते हैं सफर तो हो जाएं सावधान, जाने अनजाने जाना पड़ सकता है जेल

-


धर्मशाला. अगर आप भी किसी निजी बस में सफर करते हैं तो आपको बहुत सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि आए दिन बढ़ रहा नशे का प्रचलन और तस्करी जाने अनजाने में आपको मुश्किल में डाल सकती है. ताजा मामला धर्मशाला का है, जहां एक निजी वॉल्वो बस में चिट्टे की सप्लाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया. बस में जो सवारियां सफ़र कर रही थीं वो बिल्कुल इस बात से अनजान थीं कि जिस बस में वह अपने गंतव्य तक पहुंचे के लिए सफर कर रही हैं उसकी बस में अफीम और चिट्टा सप्लाई किया जा रहा है.

जिला मुख्यालय धर्मशाला में एचआरटीसी वर्कशॉप के समीप बाईपास पर 40 लाख कैश, नौ ग्राम चिट्टे और एक ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार आरोपी राकेश कुमार निवासी गमरू को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. पुलिस अब आरोपी से मौके पर बरामद किए गए कैश और नशीले पदार्थाें के संबंध में पूछताछ करेगी. आरोपी दिल्ली से वोल्वो बस में सामान लेकर पहुंचा था. ऐसे में पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इतने अधिक कैश को आरोपी किस मकसद के लिए लेकर आया था और कहां से यह कैश लिया था.

रूटीन गश्त के दौरान पकड़ा गया आरोपी
एसएचओ धर्मशाला नारायण सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम रूटीन गश्त के दौरान गुरुवार को एचआरटीसी वर्कशॉप कैंट रोड के पास एक निजी वोल्वो बस से दो लोगों को कुछ बक्से उतारने के दौरान बक्से और उसमें मौजूद सामान के बारे में पूछताछ की थी. वे पुलिस को कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए थे. आरोपी की ओर से बस से उतारे जा रहे सामान के दौरान कैश और नशीले पदार्थों के अलावा बिजली का सामान बरामद हुआ था. उधर, एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने बताया कि आरोपी राकेश कुमार को चार दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 13:11 IST



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts