Homeउत्तर प्रदेशइटावा की इस महिला किसान से सीखें ड्रैगन फ्रूट की खेती, CM...

इटावा की इस महिला किसान से सीखें ड्रैगन फ्रूट की खेती, CM योगी भी फैन

-


Last Updated:

Womens Success Story : नित नए प्रयोगों से सुर्खियों में रहने वालीं मंत्रवती को उद्यान विभाग भी सम्मानित कर चुका है.

X

इटावा: प्रगतिशील किसान मंत्रवती ने दिखाई किसानों को नहीं राह

इटावा. किसानों का नाम आते आमतौर पर आपके मन में भी किसी पुरुष की छवि ही उभरती होगी. ऐसा तब है जब भारत में खेती से जुड़ा अधिकांश काम महिलाएं करती हैं. फिर ऐसा क्यों है. इसका कारण है महिला किसानों का हमेशा पर्दे के पीछे रहना. लेकिन कुछ महिलाएं अब इससे बाहर आ रही हैं और खेती में अपने अभिनव प्रयोगों से दूसरों को राह भी दिखा रही हैं. ये भूमिका उत्तर प्रदेश के इटावा की प्रगतिशील किसान मंत्रवती के लिए एकदम फिट है. अपने खेतों में ड्रैगन फ्रूट उगाकर सुर्खियों में आईं मंत्रवती इससे पहले भी खेती में कई प्रयोग कर चुकी हैं. मंत्रवती इटावा जिले की जसवंतनगर तहसील के ग्राम नगला भिखन की रहने वाली हैं.

महिला किसान मंत्रवती को लखनऊ में ‘किसान दिवस’ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मानित कर चुके हैं. इटावा सदर की भाजपा विधायक सरिता भदौरिया ने भी उन्हें सम्मानित किया है. मंत्रवती ने करीब दो वर्ष पूर्व ड्रैगन फ्रूट के कुछ पौधों को अपने खेत में लगाया था. हालांकि उनमें से कुछ पौधों को अराजक तत्वों ने नष्ट कर दिया गया था लेकिन मंत्रवती ने हिम्मत नहीं हारी. बचे हुए पौधों की देखरेख में वे लगी रहीं और आज उनके पौधे ड्रैगन फ्रूट दे रहे हैं.

छोटे भूखंड भी काफी

प्रगतिशील किसान मंत्रवती बताती हैं कि उन्होंने स्ट्रॉबेरी, रागी और फूलों की खेती के बाद ड्रैगन फ्रूट के पौधों को लगाया. आने वाले समय में वो अनानास के पौधे लगाएंगी. मंत्रवती महिला किसानों को प्रेरित करते हुए कहती हैं कि निरंतर प्रयास करते रहें. छोटे से भूखंड पर भी खेती कर आप अच्छी आय अर्जित कर सकती हैं.

25 साल तक देंगे फल

मंत्रवती स्वयं सहायता समूह की सखी भी हैं, जहां से उन्हें खेती के नए आइडिया मिलते हैं. मंत्रवती पीले तरबूज की खेती से अच्छा मुनाफा हासिल कर चुकी हैं. बाजार में इस तरबूज की कीमत बाकी तरबूज से दोगुनी है. वे 10 हजार रुपये खर्च कर 40 हजार रुपये की स्ट्रॉबेरी बेच चुकी हैं. मंत्रवती के अनुसार, उनके खेतों में लगे ड्रैगन फ्रूट 25 सालों तक लगातार फल देंगे. अपने नित नए प्रयोगों से सुर्खियों में रहने वालीं इस महिला किसान को उद्यान विभाग भी सम्मानित कर चुका है.

homeagriculture

इटावा की इस महिला किसान से सीखें ड्रैगन फ्रूट की खेती, CM योगी भी फैन



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts