Burhanpur: मध्य प्रदेश में नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए सरकार से लेकर सामाजिक संस्थाएं तक काम कर रही हैं. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में बहुत से बड़े पदों पर महिलाएं बैठी हुई हैं और सभी मिलकर विकास की योजनाएं बना रही हैं और उन्हें क्रियान्वित भी कर रही हैं. ये सभी एक साथ मिलजुल कर काम कर रही हैं जिससे उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी भी नहीं आती. महिलाओं का कहना है कि हम सब एक साथ बैठकर विकास का रोड मैप तैयार कर लेते हैं और इस आधार पर काम करते हैं. अगर हम में से किसी को भी परेशानी आती है तो सब एक-दूसरे की मदद लेकर काम करते हैं. यहां प्रशासनिक अफसरों से लेकर जनप्रतिनिधि तक महिलाएं एक दर्जन से ज्यादा पदों पर बैठी हुई है.
कलेक्टर महापौर ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम ने कलेक्टर भव्या मित्तल, महापौर माधुरी अतुल पटेल और विधायक अर्चना चिटनिस से बात की तो उन्होंने बताया कि यहां एक दर्जन पदों पर महिलाएं बैठी हुई हैं. जिले की कलेक्टर भव्या मित्तल हैं, विधायक अर्चना चिटनिस हैं और महापौर माधुरी अतुल पटेल हैं. आगे बढ़ें तो नगर निगम अध्यक्ष अनिता अमर यादव हैं, जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख हैं.
एसडीएम पल्लवी पौराणिक हैं, होमगार्ड जिला कमांडेंट मीनाक्षी चौहान हैं. इसी तरह जनपद पंचायत अध्यक्ष, नगर परिषद शाहपुर अध्यक्ष, नेपानगर परिषद अध्यक्ष भी महिला ही हैं. ये सभी जिले के विकास के लिए एक होकर काम करती हैं. कभी किसी को कोई परेशानी आती है तो सभी एक-दूसरे की मदद ले लेते हैं.
महिलाओं के जिले के नाम से भी जाना जाता है बुरहानपुर
मध्य प्रदेश में बुरहानपुर को महिलाओं के जिले के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यहां पर सरकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक सभी बड़े पदों पर महिलाएं बैठी हुई हैं. महिलाएं विकास के कामों से लेकर, निरीक्षण तक समय-समय पर करती हैं. ये कई बड़ी योजनाओं को भी धरातल पर उतारने का काम कर रही हैं. इन महिलाओं के कार्यकाल की बड़ी योजनाओं की बात करें तो ताप्ती जलावर्धन योजना, सीवरेज योजना, नालों का गहरीकरण योजना, डैम योजना इन्हीं के कार्यकाल की हैं.
Tags: Local18, Madhya pradesh
FIRST PUBLISHED : October 17, 2024, 11:34 IST