इन दिनों बिश्नोई समाज चर्चा में है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से इस समाज की खूब चर्चा हो रही है. वजह है हत्या में शामिल लॉरेंस बिश्नोई के नाम का सामने आना. लॉरेंस बिश्नोई को गैंगस्टर के तौर पर जाना जाता है लेकिन बिश्नोई समाज उसे अपना बच्चा मानता है. इस बीच फतेहाबाद में बिश्नोई समाज ने एक मीटिंग का आयोजन किया. इस बैठक में हरियाणा और राजस्थान के बिश्नोई समाज के लोग शामिल हुए. ये मीटिंग ख़ास वजह से आयोजित की गई थी. दरअसल, बिश्नोई समाज ने साफ़ किया है कि अगर किसी ने उनके समाज के नाम के बाद गैंग शब्द का इस्तेमाल किया, तो अब उन्हें कानूनी नोटिस भेजा जाएगा.
बिश्नोई समाज को कई जगहों पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग कहा जा रहा है. ऐसा कहने पर बिश्नोई समाज ने एतराज जताया है. बिश्नोई समाज का कहना सभी बिश्नोई गैंगस्टर नहीं हो सकते. लॉरेंस गैं हो सकती है. ऐसे में बिश्नोई गैंग कह कर समाज को अपमानित ना किया जाए. अब अगर किसी ने बिश्नोई गैंग कहकर समाज को बदनाम किया तो वो लोग कोर्ट का सहारा लेंगे.
आए समाज के कई लोग
जब कभी भी देश में कोई बड़ा क्राइम सामने आता हैं तो देश में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम भी उछल जाता है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद भी ऐसा ही हुआ. लेकिन अब इस शब्द के विरोध में बिश्नोई समाज मैदान में उतर गया है. बिश्नोई समाज ने आपत्ति जताई हैं कि लॉरेंस अकेला गैंग हो सकता है. उसका पूरा बिश्नोई समाज गैंग नहीं हो सकता है. इसके विरोध में फतेहाबाद के बिश्नोई धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया गया. इसमें हरियाणा और राजस्थान के बिश्नोई समाज के लोग एकत्रित हुए. बैठक में फैसला लिया गया कि अगर इसी तरह किसी गैंग के साथ उनके समाज का नाम आता हैं तो उस व्यक्ति या संस्थान के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
अब जाएंगे कोर्ट
मीटिंग के बाद समाज के लोगों ने बताया कि अब बिश्नोई समाज के नाम के साथ अगर किसी ने गैंग का इस्तेमाल किया तो उसके खिलाफ वो कोर्ट में जायेंगे. इसके खिलाफ अब कानूनी कार्यवाई की जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि लॉरेंस बिश्नोई ने समाज की भलाई के कार्य किये हैं. वह समाज के लिए अच्छा है. उसके काम से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. अभी तक लॉरेंस के ऊपर कोई भी अपराध साबित नहीं हुआ है. फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई जेल में है. ऐसे में समाज के लोगों का कहना है कि अगर उनके हिसाब से जेल से ही लॉरेंस अपराध कर रहा है तो पुलिस क्या कर रही है? उन्होंने कहा कि सलमान खान ने काला हिरण मारकर बिश्नोई समाज के खिलाफ काम किया. कोर्ट ने उसे दोषी ठहराया लेकिन जेल भेजने की जगह उसकी सुरक्षा बढ़ा दी गई.
Tags: Bishnoi and Bambiha gangs, Fatehabad news, Haryana news, Lawrence Bishnoi, Trending news
FIRST PUBLISHED : October 19, 2024, 13:50 IST