जयपुर/विश्नु शर्मा. राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार को प्राइवेट जेट कंपनी की महिलाकर्मी ने आपसी विवाद के बाद, ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ के एक एएसआई के थप्पड़ जड़ दिया. घटना के बाद एएसआई गिर्राज प्रसाद ने एयरपोर्ट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिस पर पुलिस ने महिला कर्मी अनुराधा को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि सीआईएसएफ की महिला जवान ने जेट क्रू मेंबर के बिना जांच के अंदर घुसने की कोशिश की थी जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद शुरु हुआ था.
पुलिस के मुताबिक, अनुराधा जयपुर एयरपोर्ट पर बैक ऑफिस में कर्मचारी है. सुबह 4 बजे वह एयरपोर्ट पहुंची. वहां स्क्रीनिंग के लिए ड्यूटी पर तैनात एएसआई ने उसे रोका. लेकिन तब महिला स्टाफ नहीं होने से उनमें बहस हो गई. एएसआई के मुताबिक, उसने महिला स्टाफ को बुलाया. इसके पहले ही एयरपोर्ट में एंट्री करने को लेकर अनुराधा और एएसआई गिर्राज के बीच कहासुनी हो गई. इस पर अनुराधा ने एएसआई के थप्पड़ जड़ दिया. खबर फैलते ही सीआईएसएफ और प्राइवेट एयरलाइंस के कर्मचारी मौके पर आ गए. उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एएसआई गिर्राज प्रसाद ने केस दर्ज करवाया. जिस पर पुलिस ने शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया.
बारां ऑनर किलिंग केस में नया खुलासा, पैरों में गिड़गिड़ाता रहा था पति, पुलिस ने नहीं लिया समय पर एक्शन
इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सीआईएसएफ की अधिकारी एक महिला से बात कर रही है, तभी वह महिला अचानक एएसआई के थप्पड़ मार देती है. जिसके बाद पुलिस ने अनुराधा रानी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है. स्पाइस जेट के प्रवक्ता ने कहा कि हम अपनी फीमेल स्टाफ के साथ खड़े हैं और उसकी पूरी मदद करेंगे. वहीं पुलिस ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसका बयान दर्ज किया जा रहा है. महिला ने भी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस उपायुक्त (पूर्व) कावेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘हम मामले की जांच कर रहे हैं, जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.’’
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 23:14 IST