अशोक सिंह भाटी.अजमेर. अजमेर के एक कांस्टेबल से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पीड़ित कांस्टेबल ने अन्य पुलिसकर्मियों पर 10-15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए अजमेर एसपी को शिकायत दी है. एसपी के निर्देश पर सिविल लाइन थाने में आरोपी कांस्टेबल सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. सिविल लाइंस थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पीड़ित कांस्टेबल वीपी सिंह ने शिकायत में बताया कि सिपाही पवन कुमार मीणा ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर 10% से अधिक ब्याज का प्रोभलन देकर 10-15 करोड़ रुपये ले लिए. कुछ दिनों तक प्रॉफिट दिया गया लेकिन जनवरी 2024 में ब्याज वाली कंपनी विदेश चली गई. आचार संहिता का बहाना बनाकर ब्याज का भुगतान टाला गया. पीड़ित ने बताया कि सभी ने अपनी मेहनत की कमाई, लोन लेकर, जमीन गिरवी रख सिपाही को राशि दी थी.
एएसआई हरि राम यादव ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल पवन कुमार मीणा ने पुलिस लाइन सहित अलग-अलग थानों में तैनात 20-25 कांस्टेबल से पैसे लिए हैं. अलग-अलग लोगों से भी करोड़ों रुपये ले रखे हैं जिन्हें अब तक नहीं लौटाया गया है. पीड़ित ने बताया कि अगस्त 2023 में आरोपी पवन ने कहा कि 5 लाख से कम रुपये देने वालों का वह बिजनेस में इन्वेस्टमेंट नहीं करेगा. सभी से 5 लाख रुपये पूरे करवा लिए. पुलिस ने शिकायत पर इस मामले जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि किस-किस से पवन ने रुपये लिए हैं और इसमें कौन शामिल है.
एएसआई ने आगे बताया, ‘पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल वीपी सिंह मीणा ने कांस्टेबल पवन कुमार मीणा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है. पवन कुमार 10-15 का लालच देकर ब्याज पर पैसे लेता था. करीब 10-15 करोड़ की धोखाधड़ी का केस बताया जा रहा है. पुलिसकर्मियों को मिलाकर 70 के करीब पीड़ित हैं. पुलिसकर्मियों के रिश्तेदारों के पैसे भी लगे थे.’
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 16:20 IST