Viral Video: कहते हैं कि जानवर बेजुबान होते हैं, लेकिन उनसे बेहतर रिश्ता निभाना शायद ही किसी को आता होगा. मुसीबत में तो यहां अपने भी साथ छोड़ देते हैं. मगर इन बेजुबान जानवर, खास कर कुत्ते को एक बार लगाव हो गया तो मरते दम तक आपका साथ नहीं छोड़ते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो मिल जाते हैं. अभी हाल में एक वीडियो X पर वायरल हो रहा है, जिसमें एम्बुलेंस के पीछे एक कुत्ता भागते हुए दिख रहा है. इस वीडियो की हकीकत जानकार आप भी भावुक हो जाएंगे हैं.
एक्स (X) पर @TaraBull नाम के हैंडल से एक वीडियो अपलोड किया गया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर ट्रैफिक लगा हुआ है. एक साइड से तेजी से एक एम्बुलेंस जा रही है. तभी पीछे से भागते हुए एक कुत्ता है. वह एम्बुलेंस के पीछे-पीछे भाग रहा है. एम्बुलेंस कुछ दूर जाकर रुकती है तो कुत्ता भी रूक जाता है. तभी गाड़ी से एक मेडिकल स्टाफ उतरता है और पीछे का गेट खोलता है. कुत्ता बिना समय गंवाए तुरंत गाड़ी में घुस जाता है.
27 सेकेंड के इस वीडियो को 13 सितंबर को अपलोड किया गया था. अब तक इसको 1 करोड़ 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. लोग कुत्ते के अपने मालिक के प्रति वाफादारी को देख लोग काफी तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किया है.
A dog was running after the ambulance that was carrying their owner. When the EMS realized it, he was let in. ❤️ pic.twitter.com/Tn2pniK6GW
— TaraBull (@TaraBull808) September 12, 2024