HomeTop Storiesकेजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, सफाई कर्मचारियों के आवास का...

केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, सफाई कर्मचारियों के आवास का उठाया मुद्दा – India TV Hindi

-


Image Source : AAP/X
केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी।

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सभी दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इस बीच आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को एक और चिट्टी लिखी है। अपनी चिट्ठी में उन्होंने सफाई कर्मचारियों के आवास का मुद्दा उठाया है। उन्होंने पीएम मोदी को लिखे गए पत्र में कहा है कि सफाई कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद सरकारी आवास खाली करना पड़ता है। इसके बाद वह खुद का घर नहीं खरीद पाते हैं। केजरीवाल ने पत्र के माध्यम से ऐसे लोगों के लिए जमीन की मांग की है, जिसपर आप सरकार आवास बना सके।

सफाई कर्मचारी स्वच्छता व्यवस्था की रीढ़

अपने पत्र में केजरीवाल ने लिखा है, ‘मैं NDMC और MCD क्षेत्रों में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों के एक अति महत्वपूर्ण मुद्दे पर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए यह पत्र लिख रहा हूं। ये कर्मचारी हमारे शहर की स्वच्छता व्यवस्था की रीढ़ हैं। वे नौकरी के दौरान सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए आवासों में रहते हैं, लेकिन रिटायरमेंट के बाद उन्हें ये घर खाली करने पड़ते हैं। वे अपना खुद का घर खरीदने या दिल्ली में महंगे किराये पर घर लेने में असमर्थ होते हैं, जिससे वे और उनके परिवार असुरक्षित स्थिति में आ जाते हैं।’

घर बनवाने के लिए जमीन की मांग

उन्होंने आगे लिखा, ‘चूंकि दिल्ली में जमीन से जुड़े मामले केंद्र सरकार के अधीन आते हैं, इसलिए आपसे अनुरोध है कि केंद्र सरकार सफाई कर्मचारियों के लिए रियायती दरों पर जमीन उपलब्ध कराए। दिल्ली सरकार इन जमीनों पर इनके लिए घर बनाकर देगी और कर्मचारी इन घरों की लागत को आसान किस्तों में सरकार को वापस चुका देंगे। यह समस्या सभी सरकारी कर्मचारियों की है, खास करके निचले तबके के कर्मचारियों की। इसलिए मेरी आपसे दरख्वास्त है की यह योजना सफाई कर्मचारियों से शुरू की जाए और उसके बाद सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू की जाए। मुझे विश्वास है कि आप इस प्रस्ताव से सहमत होंगे और इस पर शीघ्र कार्य योजना बनाकर काम करेंगे।’

यहां देखें केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस- 

यह भी पढ़ें- 

केजरीवाल पर हमला: आतिशी ने आरोपी का बताया क्रिमिनल बैकग्राउंड, BJP पर लगाया गुंडों से हमला कराने का आरोप

सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी





Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts