सीकर. राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर में लाखों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं. श्याम बाबा को हारे का सहारा और तीन बाण धारी कहा गया है. लोग अपनी मनोकामना लेकर खाटूश्याम के दर्शन करने के लिए आते हैं. बताया जा रहा है कि खाटू श्याम मंदिर 9 जून की रात 10:00 बजे से लेकर 10 जून की शाम 5:00 बजे तक बंद रहेगा. इस दिन भक्त दर्शन नहीं कर सकेंगे.
9 जून को बाबा श्याम जी की विशेष सेवा और पूजा होगी. तिलक और श्रृंगार की वजह से पूरे दिन मंदिर बंद रहेगा. भक्त लखतादार के दर्शन नहीं कर पाएंगे. श्याम मंदिर कमेटी ने बताया कि 9 जून को रात 10 बजे से अगले दिन 10 जून को शाम 5 बजे तक कपाट बंद रहेंगे. मंदिर कमेटी ने भक्तों से अपील की है कि शाम 5 बजे बाद दर्शन करने आएं.
पत्रकारों को अस्पताल की अव्यवस्था दिखाने पर पीएमओ की चेतावनी, कहा- वीडियो फोटो बनाते पाया तो…
5 बार होती है आरती
खाटू नरेश की एक दिन में पांच बार आरती होती है. इस साल 2024 में मंदिर कमेटी द्वारा बाबा श्याम की आरती का ग्रीष्मकालीन समय इस प्रकार है. मंगला आरती- सुबह 4:30 बजे, श्रृंगार आरती- सुबह 7:00 बजे, भोग आरती- दोपहरः 12:30 बजे, संध्या आरती- शामः 7:30 बजे, शयन आरती- रात्रिः 10:00 बजे. सबसे बड़ी बात ये है कि इन दिनों श्याम जी के मंदिर में दर्शकों की संख्या बढ़ गई है.
रेलवे की व्यवस्था बेहतर
पहले गर्मी के दिनों में लोग कम आते थे. मगर अब गर्मी में भी श्याम के भक्तों में बढ़ोतरी हुई है. उसके पीछे कई कारण ये बताये जा रहे हैं- रेलवे की बेहतरीन सेवा, जब से सीकर पहुंचने के लिये रेलवे की व्यवस्था बेहतर हुई है तब से श्याम मंदिर में अधिक भीड़ देखी जा रही है. वहीं, पर मंदिर प्रशासन ने भी सेवाओं को बेहतर करने की कोशिश की है.
Tags: Khatu Shyam, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 16:30 IST