Homeदेशग्वालियर में डबल मर्डर, पुलिस को मिले कपड़े और चार्जर, मोबाइल गायब

ग्वालियर में डबल मर्डर, पुलिस को मिले कपड़े और चार्जर, मोबाइल गायब

-


ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पत्थरों से कुचलकर 2 लोगों की बेरहमी से हत्या की गई है. पुलिस को सड़क किनारे खून से लथपथ पत्थर और दोनों के शव पड़े मिले. मृतकों में से एक दिव्यांग है. हत्यारों ने पूरी प्लानिंग के साथ हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. घटना कंपू थाना क्षेत्र के शीतला माता रोड की है. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस को शव के पास एक बैग में कपड़े और मोबाइल चार्जर मिले है, लेकिन मृतकों के मोबाइल नहीं मिले है. फिलहाल पुलिस दोनों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर उनकी पहचान करने में जुट गई है.

दरसअल कंपू थाना क्षेत्र के शीतला माता रोड से गुजर रहे एक व्यक्ति ने नयागांव रेलवे पुलिया के पास एक शव को सड़क किनारे खून से लथपथ पड़ा देख. इसकी सूचना चिरवाई नाका चौराहे स्थित खड़ी पुलिस की 100 डायल गाड़ी पर पदस्थ पुलिस कर्मियों को दी. फौरन पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो सड़क किनारे खून से लथपथ एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला. वहीं 2 पत्थर भी शव के पास पड़े हुए नजर आए.

पुलिसकर्मियों ने आसपास छानबीन की. छानबीन के दौरान 10 कदम की दूरी पर दूसरा शव झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला, जिसे देख पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए. फिर घटना की सूचना एसपी, सीएसपी, थाना प्रभारी को दी गई. सूचना पर पुलिस अधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जब पुलिस ने जांच की तो पूरा मामला हत्या का सामने आया. मृतकों में एक दिव्यांग निकला. दोनों मृतकों की उम्र लगभग 40 से 45 साल की है.

पुलिस को एक मृतक के शव के पास बैग मिला, जिसमें कपड़े और मोबाइल चार्जर तो है पर उनके मोबाइल नहीं मिले है. पुलिस को आशंका है कि हत्यारे ने पूरी प्लानिंग के साथ हत्या की वारदात को अंजाम दिया है, लेकिन मृतक कौन है, कहां के रहने वाले हैं इसका पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. वही पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मृतकों की पहचान करने में जुड़ गई है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.

FIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 15:51 IST



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts