Homeउत्तर प्रदेशघर से एक साथ भागी 2 लड़कियां, ढूंढते-ढूंढते सब हार गए हिम्मत,...

घर से एक साथ भागी 2 लड़कियां, ढूंढते-ढूंढते सब हार गए हिम्मत, जब पता चली हकीकत

-


चित्रकूट. चित्रकूट जनपद में शुक्रवार की सुबह घर से लापता दो सगी बहनों का घर से कुछ दूरी पर बने कुआं में शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि पिता की डांट से क्षुब्ध होकर दोनों बहनों द्वारा आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.

मामला राजापुर थाना क्षेत्र के नादिन कुर्मियांन गांव का है जहां ज्ञान सिंह नाम के व्यक्ति की  22 वर्षीया बेटी सोमवती व 18 वर्षीया अनामिका उर्फ खुशबू शुक्रवार को तड़के अचानक घर से लापता हो गई थी. जिनकी दिन भर परिजन तलाश करते रहे लेकिन वह कहीं नहीं मिलीं. जिसके बाद आज दोनों बहनों का शव घर से कुछ दूरी पर बने एक कुआं में तैरता हुआ मिला. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है.

रोड किनारे बैठे मोची के पास पहुंचा दरोगा, हाथ में दिया कुछ ऐसा, देख रोने लगा गरीब, अब सब पूछ रहे SI का पता

बताया जा रहा है कि परिजनों ने किसी बात को लेकर दोनों बहनों को डांट दिया था. जिससे नाराज होकर दोनों घर से गायब हो गई. दिन भर खोजने पर जब दोनों बहनें नहीं मिली तो परिजनों ने शाम को थाने पहुंचकर पुलिस को अवगत कराया. परिजनों के मुताबिक, इनका बड़ा भाई दीपक सिंह शुक्रवार को तड़के करीब तीन बजे गांव के ही अजय सिंह के यहां चल रही रामायण में शामिल होने के बाद घर लौटा था. उस दौरान घर पर दोनों बहनें मौजूद थी और जग रही थीं. जिनको दीपक ने सोने के लिए कहा. इसके बाद दीपक खुद अपने कमरे में जाकर सो गया.

कुआं में ग्रामीणों ने शव उतराता देखा
रविवार को सुबह करीब दस बजे घर से करीब सौ मीटर दूर कुआं में ग्रामीणों ने शव उतराता देखा तो परिजनों को अवगत कराया. परिजनों की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने दोनों बहनों के शव कुआं से बाहर निकलवाए. शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी मिलने पर एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ राजापुर निष्ठा उपाध्याय फील्ड यूनिट टीम के साथ मौके में पहुंचे और मामले की जानकारी ली. सीओ का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या दोनों सगी बहनों ने परिजनों की डांट से नाराज होकर खुदकुशी की है, ऐसी जानकारी मिल रही है. फिर भी मामले की कई पहलुओं से बारीकी से जांच की जा रही है. दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं.

Tags: Chitrakoot News, UP news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts