बीएसआरटीसी की चलती बस में चालक की मौत, बाल-बाल बचे यात्री.बिहार के सीतामढ़ी में ड्राइवर को चलती बस में आया था दिल का दौरा. स्टीयरिंग पर दम तोड़ते हुए भी बस में लगाई ब्रेक, बचाई यात्रियों की जान. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के कर्तव्यनिष्ठ ड्राइवर को सैल्यूट कर रहे लोग.
सीतामढ़ी. बिहार के सीतामढ़ी में बस चला रहे एक ड्राइवर की अचानक मौत हो गई. सीतामढ़ी के आजाद चौक पर एक सरकारी बस यात्रियों से भरी हुई थी. बस रफ्तार से जा रही थी और अचानक हृदय गति रुक जाने की वजह से बस चला रहे चालक की मौत हो गई. घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. स्थानीय लोगों ने चालक को स्थानीय एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों के द्वारा उसके मौत की पुष्टि कर दी. बिहार राज्य पथ परिवहन की यह बस थी और मृतक चालक सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर प्रखंड के मेहसौल गांव के रहने वाले थे.
घटना शनिवार 16 नवंबर की देर रात की है, लेकिन इसकी चर्चा रविवार को भी दिनभर होती रही. सीतामढ़ी शहर के आजाद चौक पर घटी इस घटना में परिवहन निगम के बस के ड्राइवर की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी और उनकी तत्काल मौत हो गई. लेकिन, उन्होंने मरते-मरते भी अपनी हिम्मत नहीं गंवाई और अपने कर्तव्य को याद रखा. ड्राइवर ने तबीयत बिगड़ने के साथ ही बस में तेज ब्रेक मारी और बस रोक दी. अगर ड्राइवर ऐसा नहीं करते तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था.
ड्राइवर के अचानक ब्रेक मारने से बस रुकी तो यात्रियों में अफरा-तफरी तो मची. लेकिन, ड्राइवर को सीट पर पड़ा हुआ देखकर लोग दौड़े और उन्हें सीट से उतारा, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. आनन-फानन में सभी यात्रियों को बस से बाहर निकल गया और इसके बाद घटना की सूचना में मेहसौल थाना को दी गई.
घटना स्तर पर पहुंची पुलिस ने देखा कि ड्राइवर की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को तत्काल अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी फैराज हुसैन के अनुसार, ताजा आजाद चौक पर बस के चालक की मौत होने की सूचना मिली तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. ड्राइवर को मृत पाया गया.
Tags: Bihar News, Inspiring story
FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 20:18 IST