Homeदेशचीन के शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी! भारत के लोग कैसे करें...

चीन के शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी! भारत के लोग कैसे करें निवेश, किस सेक्‍टर पर खेलें दांव

-


हाइलाइट्स

चीन के शेयर बाजार में ईटीएफ के जरिये निवेश कर सकते हैं. अभी चीन का मार्केट कैप 10 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गया है. भारतीय बाजार में 5 सत्रों से लगातार गिरावट ही दिख रही है.

नई दिल्‍ली. एक तरफ भारत के शेयर बाजार में लगातार 5 सत्रों से गिरावट दिख रही और निवेशकों के 16 लाख करोड़ रुपये डूब चुके हैं. दूसरी ओर, चीन और हांगकांग के शेयर बाजारों का मार्केट कैप रिकॉर्ड तेजी पर है. चीन के शेयर बाजार शंघाई कंपोजिट पर पिछले 15 सत्र में 17 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल आया है. चीन और हांगकांग का मार्केट कैप भी करीब 269 लाख करोड़ रुपये बढ़ चुका है. ऐसे में भारतीय निवेशक भी इस तेजी का फायदा उठा सकते हैं. अगर आप भी चीन के बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो हम इसका जुगाड़ आपको बताते हैं.

इससे पहले आप जान लीजिए चीन के शेयर बाजार में आखिर यह तेज आई क्‍यों है. चीन की सरकार ने अपनी अर्थव्‍यवस्‍था और रियल एस्‍टेट सेक्‍टर को बूस्‍ट करने के लिए हाल में करीब 12 लाख करोड़ रुपये का राहत पैकेज जारी किया था. इसका सीधा फायदा शेयर बाजार को मिला और महज 15 सत्रों में ही शंघाई कंपोजिट और हेंगसेंग की बाजार पूंजी 269 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई. एक्‍सपर्ट का कहना है कि फिलहाल चीन के बाजार में लांग टर्म के लिए निवेश किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें – न दमानी, न झुनझुनवाला, तो फिर कौन है देश का सबसे बड़ा इन्वेस्टर? 43 लाख करोड़ से ज्यादा का मालिक

क्‍या हैं निवेश के रास्‍ते
चीन में निवेश करना भी बिलकुल अमेरिकी बाजार में पैसे लगाने जैसा ही है. इसके लिए आपको एक ब्रोकर खोजना होगा, जो विदेशी बाजारों में निवेश करता हो. कुछ ऐसे भी ब्रोकर हैं, जो आपको सीधी चीन के स्‍टॉक एक्‍सचेंज में पैसे लगाने की सुविधा देते हैं. इसके अलावा आप एक्‍सचेंज ट्रेडेड फंड ETF) के जरिये चीन के शेयरों में पैसे लगा सकते हैं. यह सुरक्षित साधन भी होगा. चीन के कई शेयर ऐसे भी हैं, जो अमेरिकी स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर लिस्‍टेड हैं और वहां से भी आप निवेश कर सकते हैं.

क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट
एडलवीज की सीईओ राधिका गुप्‍ता का कहना है कि कोविड के बाद पहली बार चीन की अर्थव्‍यवस्‍था में इतना सुधार दिख रहा है. चीन का शेयर बाजार दुनिया में दूसरे पायदान पर है. लिहाजा यहां निवेशकों को लांग टर्म में बड़े रिटर्न की उम्‍मीद है. आनंद राठी वेल्‍थ के डिप्‍टी सीईओ फिरोज अजीज का कहना है कि भारतीय निवेशकों को चीन के बाजार का फायदा उठाने के लिए म्‍यूचुअल फंड के रास्‍ते जाना सही होगा.

किस सेक्‍टर में करें निवेश
दोनों ही एक्‍सपर्ट का कहना है कि चीन के बाजार से तगड़ा मुनाफा कमाने के लिए भारतीय निवेशकों को 4 सेक्‍टर पर फोकस करना चाहिए. इसमें हालिया रिफॉर्म की वजह से इंश्‍योरेंस सेक्‍टर काफी तेजी से आगे बढ़ने वाला है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्‍हीकल से जुड़ी कंपनियां और इसके कंपोनेंट बनाने वाले सेक्‍टर में भी निवेश कर सकते हैं. सरकार ने सबसे ज्‍यादा मदद रियल एस्‍टेट सेक्‍टर को दी है. लिहाजा इससे जुड़ी कंपनियां भी बंपर रिटर्न दे सकती हैं. राधिका गुप्‍ता का कहना है कि वैसे तो बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्‍टर में सुधार दिख रहा, लेकिन लांग टर्म में इस तरफ अनिश्चितता है. लिहाजा यहां पैसे लगाते समय थोड़ा सावधानी बरतने की जरूरत है.

Tags: Business news, Share market, Stock Markets



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts