मुकेश पांडेय/मिर्जापुर : मिर्जापुर में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं. ठंड में डीएम प्रियंका निरंजन कंबल बांटने के लिए निकली हुई थी. कंबल बांटने के दौरान वृद्ध महिला ने पेंशन को लेकर डीएम से गुहार लगाई. डीएम ने तत्काल सभी से पेंशन के बारे में पूछा और अधीनस्थ को सभी की पेंशन लगवाने के निर्देश दिए. डीएम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां उनके काम की जमकर तारीफ भी की जा रही है. वीडियो देखने के बाद आम लोगों का कहना है कि डीएम हो तो ही हो.
मिर्जापुर जिले के संकटमोचन के पास मंगलवार की रात्रि डीएम प्रियंका निरंजन कंबल बांटने के लिए पहुंची थी. मंदिर के पास काफी संख्या में वृद्ध महिलाएं थी. अपने पास डीएम को देखकर महिलाओं की उम्मीद बढ़ गई. कंबल देने के दौरान एक महिला ने हल्के आवाज में डीएम से पेंशन को लेकर गुहार लगाई. महिला द्वारा पेंशन की गुहार लगाते ही डीएम ने सभी की वृद्धा पेंशन बनवाने के निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि तत्काल सभी का नाम नोट कर लें और जरूरी कागजात लेकर पेंशन का लाभ दिलवाएं. डीएम और वृद्ध महिलाओं से बातचीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद आम लोगों का कहना है कि डीएम हो तो ही हो.
पात्र तक पहुंचे योजनाओं का लाभ : डीएम
डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि ठंड को देखते हुए शासन के मंशानुरूप कंबल वितरित किया गया है. वृद्ध महिलाओं से पेंशन के बारे में जानकारी ली गई है. जिन महिलाओं की वृद्धा पेंशन नहीं लगी है. उनकी पेंशन लगवाई जाय. शासन की योजनाओं का लाभ एक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना पहला कार्य है.
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 12:44 IST