दिलखुश कुमार झा/ अररिया: जिले के भरगामा प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर गांव के किसान निक्कू कुमार ने इस साल बैंगन की खेती से शानदार कमाई की उम्मीद जताई है. निक्कू ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि उन्होंने लगभग डेढ़ एकड़ जमीन पर बैंगन की फसल लगाई है. वर्तमान में उनकी फसल में फलन शुरू हो चुका है और हर दो दिन में करीब एक क्विंटल से अधिक बैंगन की तुड़ाई हो रही है.
मुनाफे की उम्मीद: 2-3 लाख रुपए कमाई का लक्ष्य
किसान निक्कू ने बताया कि बैंगन की फसल अच्छी हो रही है और बाजार में फिलहाल इसका भाव भी संतोषजनक है. उन्होंने कहा, इस सीजन में बैंगन की खेती से लगभग 2-3 लाख रुपए की कमाई की उम्मीद है.
सिंचाई और फसल देखभाल पर विशेष ध्यान
निक्कू ने बताया कि बैंगन की फसल को सिंचाई के लिए गहराई से और कम बार पानी देना चाहिए. प्रति सप्ताह 1-2 इंच पानी पर्याप्त होता है. उन्होंने कहा, अगर संभव हो तो ड्रिप सिंचाई का उपयोग करना चाहिए. इसके अलावा, पौधे के चारों ओर मल्चिंग करने से मिट्टी की नमी बनी रहती है और खरपतवार की समस्या कम होती है.
बैंगन की खेती के फायदे
निक्कू कुमार ने बताया कि बैंगन की फसल 6-8 महीने तक चलती है. एक एकड़ जमीन पर बैंगन की खेती से 2-3 लाख रुपए की कमाई और 1-2 लाख रुपए का मुनाफा हो सकता है.
बाजार भाव और लाभ की संभावनाएं
किसान निक्कू ने बताया कि वर्तमान में बैंगन का बाजार भाव 25-30 रुपए प्रति किलो है. उन्होंने कहा, अगर बाजार का भाव इसी तरह बना रहा, तो इस बार बैंगन की खेती से अच्छी कमाई होगी.
किसानों के लिए प्रेरणा बने निक्कू कुमार
बैंगन की खेती में निक्कू कुमार का अनुभव और उनकी मेहनत अररिया के अन्य किसानों के लिए प्रेरणा है. उनके प्रयास से यह साबित होता है कि सही तकनीक और लगन के साथ खेती को मुनाफे का व्यवसाय बनाया जा सकता है.
Tags: Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 21:19 IST