कुल्लू. बागवानों की आर्थिकी बढ़ाने और फसलों के अच्छे उत्पादन के लिए बागवानी विभाग में कई सारी स्कीमें लाई जाती हैं. ऐसे में बागवान कैसे इन स्कीमों का इस्तेमाल कर सकते हैं यह जानना भी जरूरी है.
कुल्लू के बागवानी विभाग में विषय विशेषज्ञ के तौर पर काम कर रहे उत्तम पराशर ने बताया कि सरकार द्वारा कई सारी योजनाएं बागवानों के लिए बनाई गई है. जो बागवानों के लिए फायदेमंद हो सकती है.
बागवानों को इन योजनाएं में मिलता है 80% अनुदान
ड्रिप इरीगेशन के लिए प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिंचाई योजना बागवानों को मिलती है. इस योजना में बागवानों को 80% अनुदान मिलता है. इस योजना के इस्तेमाल से कम पानी वाले क्षेत्र में भी आप अच्छी फसल लगा सकेंगे. इससे बगीचों में पानी पहुंचना आसान हो जाता है. और किसी टैंक के माध्यम से बगीचे के लिए पानी का उत्पादन करना भी आसान हो जाता है.
उन्होंने बताया कि योजनाओं के साथ साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बगीचों को ओलावृष्टि से बचाने के एंटी हेल नेट योजना भी बागवानों के लिए रहती है. इसमें ओला अवरोधक जाली लेने के लिए भी बागवानों को 80% अनुदान रहता है. ऐसे में बागवान इन योजनाओं का लाभ लेते हुए अपनी फसल को सुरक्षित रख सकते है.
कैसे ले सकते है इन योजनाओं का लाभ
डॉ उत्तम पराशर ने बताया कि बागवान इन योजनाओं का लाभ लेने के किए बागवानी विभाग के ई उद्यान पोर्टल के माध्यम से ले सकते है. ऐसे में बागवानों को स्वयं को इस पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा. ताकि रजिस्टर करने के बाद उनके पास सभी डेटा का एक्सेस हो सके. और बागवान इस पोर्टल के माध्यम से विभाग की योजनाओं का लाभ ले सके.
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 22:34 IST