Homeउत्तर प्रदेशबिना मां-बाप का मोहम्मद अमान, बना इंडिया अंडर-19 टीम का कप्तान, ऐसा...

बिना मां-बाप का मोहम्मद अमान, बना इंडिया अंडर-19 टीम का कप्तान, ऐसा रहा संघर्ष

-


रिपोर्ट- अंकुर सैनी

सहारनपुर: खेलने कूदने की उम्र में मां–बाप की मौत और परिवार को पालने की जिम्मेदारी और गरीबी से लड़कर सहारनपुर के जनक नगर लाल मोहम्मद अमान ने आज अपने शहर का नाम रोशन कर दिया है. जब मोहम्मद अमान अपनी मुश्किलों भरी जिंदगी से कड़ा संघर्ष कर रहा था तो मसीहा बनकर उसकी मदद के लिए एसडीसीए के चेयरमैन मोहम्मद अकरम ने हाथ आगे बढ़ाया.

मोहम्मद अकरम ने अमान को अपने पास रखा और अच्छी एकेडमी में कोचिंग दिलवाई. इसी का नतीजा है कि आज मोहम्मद अमान को इंडिया अंडर-19 क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है. मोहम्मद अमान ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाले सीरीज में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे.

मोहम्मद अमान यूपी के इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्हें आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ़ 21 सितंबर से 26 सितंबर तक पांडिचेरी में होने वाले 50 ओवर के तीन मैचों के लिए चुना गया है. मोहम्मद अमान को मिले इस शानदार अवसर को लेकर परिवार सहित क्रिकेट खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खुशी की जबरदस्त लहर है.

खेलने कूदने की उम्र में माता-पिता का सर से उठा साया
सहारनपुर के रहने वाले मोहम्मद अमान को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था. अमान की माता परवीन पिता मोहम्मद मेहताब ने उनको हमेशा क्रिकेट सपोर्ट किया. लेकिन 2019 में अचानक से मां और 2022 में दिल फैलने से पिता की मौत हो जाने के बाद अमान पर छोटे भाई बहनों की जिम्मेदारी आ गई. लेकिन अमान ने अपना खेल जारी रखा. यही कारण है कि आज मोहम्मद अमान को अंडर-19 इंडियन क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया हैं.

इस खुशी के मौके पर माता-पिता की मौजूदगी नहीं होना अमान को बड़ा खल रहा है क्योंकि अमान के माता-पिता का सपना था कि एक दिन उनका बेटा उनका नाम रोशन जरुर करेगा. अमान के परिवार में एक बड़ी बहन नोशबा, छोटी बहन शीबा, भाई रहमान, अयान है जिनकी जिम्मेदारी भी अमान के कंधों पर ही है.

मोहम्मद अमान के परिवार के लोगों के खुशी से छलके आंसू
मोहम्मद अमान की बुआ शबनम बताती हैं कि बचपन से ही अमान उनके यहां पर ही खेलकूद कर बड़ा हुआ है. अमान को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था. परिवार में किसी ने भी उसको क्रिकेट खेलने से मना नहीं किया और हमेशा सपोर्ट किया.

परिवार के लोगों ने मोहम्मद अमान की इस उपलब्धि पर कहा है कि उनको एक सपने जैसा लग रहा है और खुशी का ठिकाना नहीं है. लेकिन माता-पिता की कमी खल रही है. वहीं उनकी आंखों से आंसू भी छलक पड़े और उन्होंने कहा कि अमान की परवरिश तो अच्छे से की लेकिन माता-पिता की कमी हम कभी भी पूरी नहीं कर पाएंगे.

Tags: Local18



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts