Homeदेशबुधनी का मुकाबला, शिवराज के गढ़ में सेंध लगाने कांग्रेस झोंक रही...

बुधनी का मुकाबला, शिवराज के गढ़ में सेंध लगाने कांग्रेस झोंक रही ताकत

-


भोपाल. मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल बुधनी विधानसभा का उपचुनाव बेहद दिलचस्प नजर आ रहा है. बीजेपी ने जीत का सिलसिला जारी रखने पूरी ताकत झोंक दी है. तो वहीं कांग्रेस भी इस बार बुधनी में शिवराज सिंह चौहान के किले को जीतने का दम भर रही है. हालांकि पिछले चुनावों के आंकड़ें देखे तो कांग्रेस के लिए राह बेहद चुनौतीपूर्ण दिखाई देती है. कांग्रेस ने अपने सीनियर नेता राजकुमार पटेल तो भाजपा ने पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को टिकट दिया है. सभी 29 लोकसभा और फिर अमरवाड़ा का उपचुनाव भी हार चुकी कांग्रेस के लिए बुधनी में भी राह आसान नहीं है.

बीते चुनाव में विधानसभा के कुल बूथों का कांग्रेस 10 फीसदी भी नहीं जीत सकी थी. बुधनी की 363 बूथों में से कांग्रेस ने साल 2023 के चुनावों में सिर्फ 16 बूथ जीते थे. सेमलापानी जदीद, कलवाना, पीपलकोटा, नाहरखेड़ा, टीकामोड़, झाली, लाड़कुई के 2, नसरुल्लागंज के 3 बूथ, हबीबनगर, जामुन झील, छापरी, श्यामपुर, हमीदगंज जैसे 16 बूथों पर ही कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.

कांग्रेस ने किया जीता का दावा

कांग्रेस का दावा है कि इस बार विजयपुर और बुधनी में बड़ा उलटफेर होगा. प्रवक्ता अभिनव बरौलिया ने कहा कि बुधनी उपचुनाव में हमारे कार्यकर्ता नेता-मेहनत कर रहे हैं. जनता कह रही है कि कोई विकास नहीं हुआ है. जनता का समर्थन लगातार हमें मिल रहा है. कांग्रेस की सभाओं में जनता जुड़ रही है.

डेढ़ लाख वोटों से जीती थी भाजपा

पूर्व सीएम और मौजूदा केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का चुनावी क्षेत्र होने के कारण बुधनी विधानसभा हमेशा से ही चर्चिग सीट रही है. पिछले चुनावों में शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस प्रत्याशी को 1 लाख 4 हजार अधिक वोटों से शिकस्त दी थी. इससे पहले साल 2018 के चुनावों में कांग्रेस ने 348 बूथों में से 48 बूथों पर बीजेपी को पटखनी दी थी. 2018 में शिवराज सिंह चौहान के सामने कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव मैदान में उतरे थे. उन्हें 59 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. बुधनी उपचुनाव को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बुधनी मेरे दिल में बसती है, बुधनी मेरी आत्मा है. विकास जनकल्याण पहले भी वहां अद्भुत हुआ है. विकास की गंगा बही है, जनता की सेवा हुई है,भारी बहुमत से जीतेंगे.

ये भी पढ़ें: शादी कर लूंगा, प्रमोशन होने दो, डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते की बढ़ी मुसीबत, राजगढ़ की महिला ने लगाए संगीन आरोप

कार्तिकेय चौहान ने संभाला मोर्चा

बुधनी का उपचुनाव शिवराज सिंह चौहान के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका है. हालांकि शिवराज सिंह चौहान बुधनी के बजाए झारखंड में व्यस्त हैं, लेकिन शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने बुधनी में मोर्चा संभाला हुआ है. उधर कांग्रेस से दिग्विजय सिंह,अरुण यादव और जीतू पटवारी जैसे दिग्गजों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है.

Tags: Bhopal news, CM Shivraj Singh Chouhan, Mp news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts