बोकारो: रोजगार की तलाश कर रहे बोकारो के नौजवानों के लिए खुशखबरी है. श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग के अवर प्रादेशिक नियोजनालय बोकारो द्वारा 6 जुलाई 2024 को बोकारो के चास आईटीआई मोड़ चास के पास स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई केंपस ) परिसर में दंतोपंत ठेगडी़ रोजगार मेला 2024 का आयोजन किया जाएगा. इस रोजगार मेले में 8वीं पास, मैट्रिक पास, इंटरमीडिएट पास, आईटीआई पास, B.ed ग्रेजुएट, बीटेक, एमबीए, एमबीबीएस के योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते है. मेले में 22 कंपनियों द्वारा रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे. साथ ही नौजवानों को 7500 रुपए से लेकर 50 हजार रुपए की सैलरी भी ऑफर की जाएंगी.
इन पदों पर होगी भर्ती
दंतोपंत ठेगडी़ रोजगार मेले में हब, मिल्स, टूल्स, ग्रिंडर ऑपरेटर, सहायक तकनीशियन, रिसेप्शनिस्ट, सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, जूनियर इंजीनियर, मशीन ऑपरेटर, हेल्पर काउंसलर, फिटर, वेल्डर, रिगर, बीमा सलाहकार, एजेंसी प्रबंधक, यूनिट मैनेजर, ऑफिस स्टाफ, पर्सनल असिस्टेंट, ब्रांच मैनेजर, सेल एग्जीक्यूटिव, टेलीकॉलर, डॉक्टर और विभिन्न पदों के लिए भर्ती की जाएगी.
1500 सीटों पर होगी भर्ती
दंतोपंत ठेगडी़ रोजगार मेला को लेकर बोकारो के नियोजन पदाधिकारी मनोज मनजीत ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि रोजगार मेले में लगभग 1500 सीट के लिए भर्ती की जाएगी. वहीं रोजगार मेले में भाग लेने के लिए आवेदकों को निबंधन कराना जरूरी है और जिन आवेदकों ने निबंधन नहीं कराया है. वह www.rojgar.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना निबंधन करा सकते हैं.
नए आवेदकों के लिए लगेगा स्टॉल
इसके अलावा नए आवेदकों के लिए 6 जुलाई को होने वाले रोजगार मेला में निबंधन के लिए अलग से स्टॉल लगाया जाएगा. रोजगार मेले का समय सुबह 10:00 से लेकर शाम 4:00 बजे तक आयोजित किया गया है. वहीं रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अपने साथ जरूरी प्रमाण पत्र जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र की छायाप्रति, निबंधन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा, आधार कार्ड शैक्षणिक मार्कशीट, विशेष लाभ के लिए स्थानीय प्रमाण पत्र और अपने एक्सपीरियंस और ट्रेनिंग से जुड़े कागजात लाना जरूरी है.
वहीं नियोजन अधिनियम 2021 के तहत 75% आरक्षण का लाभ लेने के लिए स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र लाना जरूरी है.
Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Job and career, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 10:41 IST