भोपाल: एअर इंडिया एक्सप्रेस भोपालवासियों को जल्द नई फ्लाइट्स की सौगात देने जा रहा है. जिसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी गई है. दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद के लिए नई फ्लाइट्स मिल सकती है. बेंगलुरु के लिए कंपनी पहले ही स्लॉट ले चुकी है. वहीं अब एअर इंडिया एक्सप्रेस विंटर सीजन में अन्य बड़े शहरों के लिए फ्लाइट्स शुरू कर सकती है.
जानकारी के अनुसार, कंपनी ने जल्द फ्लाइट शुरू करने के लिए एयरपोर्ट पर ऑफिस स्पेस और काउंटरों के लिए जगह मांगी थी. जिसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कंपनी को जगह देने पर सहमति दे दी है. वहीं खास बात यह है कि कंपनी द्वारा विंटर सीजन के लिए बेंगलुरू के लिए पहले ही स्लॉट लिया जा चुका है.
रात 1:40 बजे भोपाल से चलेगी
कहा जा रहा है कि जल्द ही अन्य स्थानों के लिए भी स्लॉट मिलने की उम्मीद है. एअर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा विंटर सीजन के लिए बेंगलुरू आवागमन करने वाली फ्लाइट के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से स्लॉट ले लिया गया है. मगर इनका संचालन कंपनी कब से करेगी, इसकी आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं हुई है. वहीं एअर इंडिया द्वारा 2.5 साल पहले बंद की गई. भोपाल-पुणे फ्लाइट को शुरू करने के बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आयी है. हालांकि इंडिगो पुणे फ्लाइट को देर रात 1:40 बजे भोपाल से चलाने का शेड्यूल ले चुकी है. संभवतः यह फ्लाइट एक अक्टूबर से एयरपोर्ट के 24 घंटे व सातों दिन खुलते ही शुरू हो सकती है.
सातों दिन खुलेगी ये फ्लाइट
एअर इंडिया एक्सप्रेस टाटा समूह द्वारा संचालित एअर इंडिया की सब्सिडरी कंपनी है. इसे एअर इंडिया की इकोनॉमी एयरलाइंस माना जाता है. अब तक एअर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा ज्यादातर फ्लाइट्स का संचालन विदेशों के लिए किया जाता रहा है. लेकिन इंडिगो को प्रतिस्पर्धा देने के लिए अब कंपनी द्वारा देश में डोमेस्टिक फ्लाइट्स का संचालन भी शुरू किया गया है. हाल में कुछ स्थानों के लिए कंपनी ने फ्लाइट्स शुरू करने की घोषणा की है.
Tags: Bhopal news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 18:59 IST