Homeदेशमछली बिक्री केंद्र से कर सकते हैं तगड़ी कमाई, 60 फीसदी तक...

मछली बिक्री केंद्र से कर सकते हैं तगड़ी कमाई, 60 फीसदी तक सरकार दे रही अनुदान, ऐसे ले सकते हैं योजना का लाभ

-



बेगूसराय. सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की अगर चर्चा की जाए तो जिंदा मछली बिक्री केंद्र भी कई मायनों में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. यह मत्स्य पालन के क्षेत्र में क्रांति लाने के उद्देश्य से शुरू की गई है. अब इससे बिहार का बेगूसराय जिला भी अछूता नहीं है. इस केंद्र से मिलने वाली मछलियां जिंदा और ताजा होती है, जिससे ग्राहकों को गुणवत्ता का भरोसा मिलता है. जो लोग ताजा और पोषण से भरपूर मछली खरीदने को प्राथमिकता देते हैं, उनके लिए यह केंद्र बेहद ही महत्वपूर्ण होगा.

इसके अलावा  मुनाफा की नजरों से देखें तो जिंदा मछली की कीमत अधिक होती है, क्योंकि इसकी गुणवत्ता और ताजगी बरकरार रहती है. इस वजह से मांग ज्यादा रहती है. ऐसे में यदि आप भी जिंदा मछली बिक्री केंद्र खोलकर कमाई करना चाहते हैं तो, यह खबर आपके लिए है.

हाइजेनिक की प्रोब्लम होगी दूर

गांव से लेकर चौक-चौराहे पर मछलियों की बिक्री होती है. इससे हाइजेनिक प्रॉब्लम बढ़ता है. अब सरकार इस समस्याओं को दूर करने के लिए जिंदा मछली बिक्री केंद्र योजना चला रही है. जिससे मछली बिक्री का एक अलग ही बाजार होगा, जहां सभी प्रकार की जिंदा मछली मिलेंगे. इस केंद्र के माध्यम से गरीब मछुआरे अपनी मछली बेच सकेंगे और उन्हें उचित दाम मिलेगा. यहां जिंदा मछली को लंबे समय तक जीवित रखा जा सकता है, जिससे खराब होने की संभावना कम हो जाती है. आपको बता दें कि बेगूसराय में तीन जिंदा मछली केंद्र खुलने की योजना अंतिम चरण में है.

सरकार दे रही 60 फीसदी अनुदान 

बेगूसराय जिला मत्स्य पालन पदाधिकारी के अनुसार 2 हजार स्वायर फीट की भूमि में यह केन्द्र खोलने पर सरकार अनुदान देती है. एससी-एसटी वर्ग के लोगों को 60 फीसदी तक अुनदान देने का प्रावधान है. वहीं अन्य वर्ग के लोगों के लिए 40 फीसदी अनुदान की व्यवस्था की गई है. इस योजना के लिए लाभुक जरूरी कागजात के साथ www.fisheries.in आवेदन कर लाभ ले सकते हैं. बता दें कि 20 लाख के प्रोजेक्ट पर 12 लाख तक का अनुदान दिया जाएगा. अनुदान की राशि दो किस्तों में भुगतान किया जाएगा. पहली किस्त शुरूआती दौर में अधिकारियों द्वारा स्थल निरीक्षण के बाद तथा दूसरी क़िस्त की राशि काम पूरा होने के बाद दी जाएगी.

Tags: Begusarai news, Bihar News, Local18, New Scheme



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts