- January 19, 2025, 18:14 IST
- uttar-pradesh NEWS18HINDI
‘गंगा गोमती एक्सप्रेस’ का चारबाग रेलवे स्टेशन पर पता है नौ नंबर प्लेटफार्म. हालांकि आज इसके प्लेटफार्म में परिवर्तन किया गया था. ये गाड़ी आज दो नंबर प्लेटफार्म से रवाना हुई. इसका कारण है प्रयागराज में चल रहा सनातनियों का सबसे बड़ा मेला कहा जाने वाला महाकुंभ.
144 साल बाद
कहा जाता है कि हर हिंदू की इच्छा होती है महाकुंभ में पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगाने की. कुंभ तो हर साल लगता है, लेकिन महाकुंभ 12 वर्षों बाद लगा है. इस बार का महाकुंभ कई मायनो में खास है. इस महाकुंभ में समुद्र मंथन के समय का शुभ संयोग बन रहा है. ऐसा संयोग 144 साल बाद आया है. इसके चलते भी काफी लोग आस्था के संगम पहुंचकर डुबकी लगाना चाह रहे हैं जिसके चलते इस समय प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें और बसें फुल चल रही हैं.