Homeदेशमार्केट में आई नई मशीन..एक दिन में करें धान के 5,000 बंडल...

मार्केट में आई नई मशीन..एक दिन में करें धान के 5,000 बंडल की पिटाई, खटाखट निकलेगा चावल

-



गोड्डा. कई राज्यों में धान की फसल की कटाई और पिटाई का कार्य तेजी चल रहा होगा. जैसे-जैसे फसल पक रही है, किसान उसकी कटाई कर रहे हैं. कटाई के बाद अगली प्रक्रिया अनाज को फसल से अलग करने की होती है, जिसे परंपरागत रूप से बंडल बनाकर पिटाई के माध्यम से किया जाता है. यह प्रक्रिया समय लेने वाली और श्रम-साध्य होती है.

लेकिन, किसानों के लिए अब इस समस्या का समाधान करने के लिए बाजार में नई थ्रेशर मशीन उपलब्ध है, जो पारंपरिक पिटाई के मुकाबले कई गुना अधिक तेज है. जहां परंपरागत तरीकों से एक किसान दिनभर में लगभग 1,000 बंडल धान की पिटाई कर पाता था, वहीं, इस नई थ्रेशर मशीन से उतने ही समय में 5,000 बंडल धान की पिटाई संभव है.

किसानों को हो रहा लाभ
इस थ्रेशर मशीन से आप तेजी से फसल की पिटाई कर अन्य कृषि कार्यों के लिए समय बचा सकते हैं. मशीन से पिटाई करने में आपको थकान भी कम होगी और पिटाई बारीक होगी. कम समय में अधिक काम होने से किसानों की उत्पादकता में वृद्धि होती है. इस मशीन ने गोड्डा के किसानों के लिए फसल कटाई और पिटाई की प्रक्रिया को अधिक कुशल और किफायती बना दिया है.

मैंने भी शुरू किया इस्तेमाल
पथरगामा के किसान सुबोध कुमार साह ने बताया कि उन्होंने अपने पड़ोसी को इस मशीन का उपयोग करते देखा, जिससे उनका काम बहुत तेज़ी से पूरा हो गया. प्रभावित होकर उन्होंने 12,000 रुपये में डीजल सेट वाली थ्रेशर मशीन खरीदी. अब वह भी धान की पिटाई इसी मशीन से कर रहे हैं. इससे उनकी मेहनत और समय दोनों की बचत हो रही है.

इतनी कीमत
दुकानदार विशाल ने बताया कि उनकी दुकान में पैर से चलने वाले थ्रेशर मशीन की कीमत 4,000 से 5,000 रुपए है. मोटर चलित थ्रेशर मशीन की कीमत 8,000 से 16,000 रुपए तक है. वहीं, पंखा युक्त थ्रेशर मशीन की कीमत 12,000 से 18,000 रुपए तक है.

Tags: Agriculture, Agriculture Market, Godda news, Local18



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts