Homeदेशमेनन साहब ने छपवाया विजिटिंग कार्ड जिसे देख होने लगा 'फ्री-फ्री-फ्री' का...

मेनन साहब ने छपवाया विजिटिंग कार्ड जिसे देख होने लगा ‘फ्री-फ्री-फ्री’ का अहसास

-



हाइलाइट्स

एमजी मेनन का ‘हैप्पीली रिटायर्ड’ विजिटिंग कार्ड हो रहा वायरल. कोलकाता, दिल्ली, तमिलनाडु, यूके से मेनन साहब को आ रहे कॉल. कांग्रेस के सांसद शशि थरूर के करीबी रिश्तेदार हैं एमजी मेनन.

पटना. सोशल मीडिया में एक विजिटिंग कार्ड वायरल हो रहा है. एमजी मेनन साहब नाम के एक शख्स ने अपने विजिटिंग कार्ड पर अपना फोन नंबर भी दिया है और एड्रेस भी दिया है. लेकिन, खास बात इसमें यह है कि जो उन्होंने विजिटिंग कार्ड पर जो लिखा है वह काबिले गौर है. मेनन साहब रिटायर्ड लाइफ जी रहे हैं और उन्होंने अपने किसी भी टेंशन में नहीं होने का सबूत अपने विजिटिंग कार्ड पर ही दे दिया है. क्योंकि अब वह फ्री हैं और उनको न ऑफिस की चिंता न बॉस की नाराजगी का फिक्र है. अटेंडेंस की टेंशन से बेफिक्र मेनन साहब ने अपने विजिटिंग कार्ड पर साफ लिखा है- ‘हैप्पीली रिटायर्ड’.

एमजी मेनन साहब भारत के एक बड़े पॉलिटिशियन के रिश्तेदार हैं, लेकिन इसके बारे में आगे बात करेंगे. इससे पहले कार्ड की खासियत के बारे में कुछ और बातें जानते हैं. एमजी मेनन के ‘हैप्पीली रिटायर्ड’ वाले वायरल हो रहे विजिटिंग कार्ड एक अनोखे और आकर्षक तरीके से डिजाइन किया है. इसमें उन्होंने आराम से रिटायर्ड जीवन जीने का उल्लेख संक्षिप्त शब्दों में किया है जो सोशल मीडिया में लगातार सर्कुलेट किया जा रहा है.

दरअसल, विजिटिंग कार्ड पर लिखा है, ‘No Office, No Business, No Loan, No depts, No job, No boss, No Target and No worries’. यानी ‘कोई ऑफ़िस नहीं, कोई व्यवसाय नहीं, कोई लोन नहीं, कोई ऋण नहीं, कोई नौकरी नहीं, कोई बॉस नहीं, कोई लक्ष्य नहीं और कोई चिंता नहीं’.

इतना ही नहीं एमजी मेनन ने अपने कार्ड पर आगे लिखा है, ‘MG Menon, Happily Retired, available for playing cards, light mischief, irritating people, harmless arguments, selective socializing’,यानी ‘एमजी मेनन, खुशी से रिटायर हुए, ताश खेलने, हल्की-फुल्की शरारतें करने, लोगों को परेशान करने, हानिरहित बहस करने, चुनिंदा लोगों से मिलने-जुलने के लिए उपलब्ध हैं’.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक स्थानीय न्यूज चैनल से बात करते हुए, एमजी मेनन ने कहा कि उन्हें यह विचार इसलिए आया क्योंकि उनके जीवन में चिंता करने के लिए और कुछ नहीं था और उन्होंने अपने जीवन के बाकी हिस्से को और अधिक रोचक बनाने के बारे में सोचा.

हालांकि, मेनन ने 2012 में अपनी सेवानिवृत्ति के तुरंत बाद विज़िटिंग कार्ड पोस्ट किया था, लेकिन तब उनसे किसी ने उनसे संपर्क नहीं किया. हाल ही में, उन्होंने कार्ड को फिर से सोशल मीडिया पर शेयर किया तो इस बार यह वायरल हो गया. अब, केरल के पलक्कड़ में उनके गांव में उनके बारे में पूछताछ करने वाले लोगों की बाढ़ आ गई है.

एमजी मेनन साहब को कोलकाता, दिल्ली, तमिलनाडु और यूनाइटेड किंगडम सहित दुनिया भर से कॉल आ रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि मेनन कांग्रेस सांसद शशि थरूर के करीबी रिश्तेदार हैं. उस पल को याद करते हुए जब मेनन ने उन्हें कार्ड दिखाया, शशि थरूर ने कहा, शानदार और बढ़िया काम किया है.



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts