अकबर टॉम्ब में दोस्त ने उतारा था मौत के घाट पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेलमामूली कहासुनी को लेकर दिया वारदात को अंजाम
आगरा. आगरा में प्रतिदिन हजारों की संख्या में देसी और विदेशी पर्यटक आते है. जो ताजमहल सहित अन्य इमारतों का दीदार करने है, उसी में से एक इमारत है सिकंदरा पर स्थित मरियम अकबर टॉम्ब. लेकिन अब इस टॉम्ब में पर्यटकों से ज्यादा प्रेमी जोड़े देखे जा सकते है. जहां पर यह जोड़े प्यार का इजहार करते है, लेकिन इसी प्यार वाली जगह पर दो दोस्तो में दुश्मनी हुई, और दुश्मनी भी ऐसी कि एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को ईट से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया.
मामला थाना सिकंदरा क्षेत्र के मरियम अकबर टॉम्ब का है. बीते शुक्रवार को टॉम्ब के अंदर पुलिस को एक युवक का शव होने की सूचना मिली थी. यह शव टॉम्ब के खंडहर में पड़ा हुआ था. जिसके बाद पुलिस पहुंची, और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. अब पुलिस के बड़ा सवाल यह था कि आखिर मोहब्बत का इजहार करने वाली जगह पर युवक की हत्या किसने और कब की थी.
दोस्त ने स्वीकार किया अपराध
इन सभी बिंदुओं पर थाना पुलिस जांच कर रही थी, और महज 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने इस हत्या का खुलासा कर दिया. पुलिस ने अनिल कुमार को गिरफ्तार किया, अनिल मृतक युवक का दोस्त था. पुलिस ने जब अनिल से कड़ाई से पूछताछ की तो सारा सच सामने आ गया.
पहले गाली दी, फिर गला दबाकर ईंट से कुचल दिया
पुलिस पूछताछ में आरोपी अनिल ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ मरियम अकबर टॉम्ब आया था. उसका दोस्त सैलून की दुकान में काम करता था. तभी उसकी दोस्त से कहासुनी हो गई, और बात गली गलौच तक पहुंच गई. उसके बाद आरोपी अनिल ने पहले तो उसको गला दबाया, और फिर ईट से उसके सिर पर वार कर दिया. जिसके कारण उसकी मौत हो है. उसके बाद वह फरार हो गया.
आरोपी को अरेस्ट कर भेजा जेल
डीसीपी सिटी सूरज रॉय ने बताया कि शुक्रवार को शव मिलने की सूचना थाना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद टीम बनाकर आरोपी को गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे. महज 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, और हत्या में इस्तेमाल की गई ईट भी अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद की है. आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.
Tags: Agra news, Butal murder, Cruel murder, Hindi news, Hindi news india, Hindi samachar, Latest hindi news, Today hindi news, Up news india, Up news today hindi
FIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 23:36 IST