Airport News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, मुंबई जाने वाली फ्लाइट…. एयरपोर्ट पर लगातार हो रही अनांसमेंट ने यात्रियों की बेचैनी बढ़ा दी है. दरअसल, यह मामला मुंबई एयरपोर्ट से जुड़ा है. मुंबई में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का असर अब फ्लाइट ऑपरेशन पर भी पड़ने लगा है. नतीजतन, मुंबई एयरपोर्ट से देश के दूसरे शहरों के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट निर्धारित समय से खासा विलंब से चल रही हैं.
वहीं, देश के अलग-अलग शहरों से मुंबई के लिए निर्धारित फ्लाइट्स पर भी बारिश का असर पड़ा है. बारिश के चलते एयरपोर्ट पर मची अफरा तफरी को देखते हुए विभिन्न एयरलाइंस ने अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. एयर इंडिया की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि भारती बारिश की वजह से मुंबई से आवागमन करने वाली फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती है. अत: यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह एयरपोर्ट के लिए घर से जल्दी निकलें.
एयर इंडिया की तरफ से जारी एडवाइजरी में यह भी कहा गया है मुंबई में भारी बारिश की वजह से जगह जगह जलभराव हो गया है, जिसकी वजह से ट्रैफिक की रफ्तार धीमी है. लिहाजा, आप अतिरिक्त समय लेकर घर से एयरपोर्ट के लिए निकले. एयरलाइंस ने यात्रियों को घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करने की भी सलाह दी है. वहीं, इंडिगो ने अपने यात्रियों के लिए बड़े ही रोचक तरीके से एडवाइजरी जारी की है.
एयरलाइंस ने लिखा है कि बादलों से घिरा आसमान, ताजगी भरी बारिश, एक कप कटिंग चाय और बैकग्राउंन में दिल को छूने वाला म्यूजिक… मुंबई में मानसून का अनुभव आनंद लेने लायक है. इस बीच अपनी उड़ान की स्थिति पर नजर जरूर बनाए रखें. वहीं, स्पाइस जेट एयरलाइन ने धर्मशाला में खबरा मौसम के चलते विमानों के आगमन और प्रस्थान के प्रभावित होने की बात कही है. लिहाजा, यदि आज आप मुंबई और धर्मशाल के लिए हवाई सफर करने वाले हैं, तो अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करके ही एयरपोर्ट पहुंचे.
FIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 10:18 IST