जयपुर. राजस्थान बीजेपी में सब ठीक नहीं चल रहा है. बीजेपी के सदस्यता अभियान की बैठक में कई सीनियर नेता, मंत्री और विधायक गायब रहे तो राजस्थान बीजेपी के प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल ने क्लास ले ली. अग्रवाल ने सबसे अधिक क्लास वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ की लगाई, इससे राठौड़ के समर्थक भड़क गए. शुक्रवार को टोंक में राठौड़ समर्थकों ने राधा मोहन दास को घेर लिया और खरी खोटी सुनाई. राधा मोहनदास से माफी मांग करने लगे. फिर जमकर नारेबाजी की. सोशल मीडिया पर भी राठौड़ समर्थकों ने एक्स पर ट्रेंड चलाया. इसी बीच, राजेंद्र राठौड़ ने एक्स पर समर्थकों से अपील की कि वो ऐसे सोशल मीडिया पर टिप्पणियां न करें. भाजपा उनका परिवार है.
राजेंद्र राठौड़ ने लिखा, ‘सोशल मीडिया कुछ लोग मेरे और भाजपा संगठन के प्रति भ्रम फैलाकर अनर्गल ट्रेंड चला रहे हैं जिसका मैं विरोध करता हूं. मैंने अपना पूरा राजनीतिक जीवन भाजपा संगठन के लिए समर्पित किया है और भविष्य में भी एक कार्यकर्ता के रूप में संगठन को मजबूती देने के लिए अनवरत कार्यरत रहूंगा. मेरी सभी समर्थकों और कार्यकर्ताओं से अपील है कि सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणियां ना करें. भाजपा है तो हम हैं.’
इधर, राधमोहन दास अग्रवाल ने भी एक्स पर अपनी एक पोस्ट के जरिये राजेंद्र राठौड़ के प्रति सम्मान जताकर मामले को ठंडा करने की कोशिश की. उन्होंने लिखा, ‘श्रृद्धेय राठौड़ जी, 24 कैरेट के खरे सोने को किसी को स्पष्टीकरण देने की जरूरत नहीं है. आप कोई कल पैदा होकर भाजपा में प्रभावी हो गये व्यक्ति नहीं हैं. आप राजस्थान बीजेपी के वरिष्ठतम नेता हैं. कांग्रेसी पूरी तरह से निराश हो चुके हैं और बिना मतलब का बात का बतंगड़ बना रहे हैं.’
राजेंद्र राठौड़ पर राधामोहन ने निकाला गुस्सा!
दरअसल, राजस्थान बीजेपी की जयपुर में सदस्यता अभियान को लेकर वैशाली नगर में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश प्रभारी राधामोहन अग्रवाल समेत कई नेता थे लेकिन कई मंत्री, वरिष्ठ नेता, सांसद और विधायक बैठक से गायब थे. प्रभारी राधामोहन अग्रवाल नेताओं की इस गैरहाजिरी पर भड़क गए. सबसे अधिक गुस्सा उन्होंने राजेंद्र राठौड़ पर निकाला. राठौड़ बैठक में आए लेकिन बीच में ही चले गए. अग्रवाल ने प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से कहा कि वो पूछे राठौड़ बैठक छोड़कर क्यों गए. चेतावनी भी दी कि उनकी नजर सब पर है किसी को बख्शेंगे नहीं. अग्रवाल का चेतावनी वाला वीडियोइ अब सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है.
डोटसरा ने राठौड़ पर तंज कसा
बीजेपी की इस कलह पर कांग्रेस को बीजेपी पर अटैक करने का मौका मिल गया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राठौड़ सात बार के विधायक और विपक्ष के नेता रहे. बीजेपी उनका अपमान कर रही है. डोटसरा ने राठौड़ पर तंज कसा कि उन्हें पार्टी ने पहले लोकसभा टिकट नहीं दिया, फिर राज्यसभा टिकट नहीं दिया.
राजस्थान बीजेपी में पिछले एक महीने से चल रहा घमासान
राजस्थान बीजेपी में पिछले एक महीने से घमासान चल रहा है. एक तरफ वसुंधराराजे बिना नाम लिए कई मंच पर पार्टी के नेताओं पर निशाने साध रही हैं. लोकसभा चुनाव में बीजेपी की11 सीटों पर हार के बाद से ही राजस्थान बीजेपी में एकजुटता को लेकर बीजेपी आलाकमान को जूझना पड़ रहा है. अब राजस्थान में नए प्रभारी और नए अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद कोशिश की जा रही है कि सभी नेता उनकी अगवाई में काम करें. पार्टी के सामने नई चुनौती छह विधानसभा सीटों पर अगले कुछ महीने में होने वाले उपचुनाव हैं.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan Politics
FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 01:30 IST