Homeदेशरिक्शेवाले के टच में आया हलवाई, फिर जो पुलिस ने किया... जानकर...

रिक्शेवाले के टच में आया हलवाई, फिर जो पुलिस ने किया… जानकर उड़ जाएंगे होश

-



नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने 9वीं क्लास और 10वीं क्लास के दो लड़कों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों लड़कों के कारनामे सुनकर आपकी नींद भी उड़ सकती है. दिल्ली पुलिस ने एक हलवाई और रिक्शा चालक की दोस्ती का काला सच दुनिया के सामने लाकर बड़ी कामयाबी हासिल किया है. पुलिस ने दोनों की दोस्ती से लेकर क्राइम करने तक की पूरी पोटली खोल दी है. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने एक हलवाई और एक रिक्शा चालक को कई मीटर तक पीछाकर गिरप्तार किया है. खास बात यह है कि हलवाई और रिक्शा चालक की दोस्ती चलते-फिरते ही हो गई थी. लेकिन, चलते-फिरते दोस्ती ने ऐसा कारनामा करना शुरू कर दिया कि दिल्ली पुलिस को अब सलाखों के पीछे भेजना पड़ा है.

हलवाई और रिक्शा चालक अपना रोजगार छोड़कर कमाई का यूनिक तरीका खोज निकाला था. इस यूनिक तरीके में दोनों एक ही दिन हजारों रुपये कमा जरूर लेते थे. लेकिन, इसमें कई लोगों की जिंदगियां खतरे में रहती थीं. दिल्ली में जेबकतरी, झपटमारी और डकैती जैसे अपराधों को लेकर बीते कुछ महीनों से कई जान मुश्किल में आ रही है. लेकिन, लोग तब भी यह तरीका छोड़ने को तैयार नहीं होते. बीते बुधवार को एक ऐसी घटना बिहार के एक शख्स के साथ घटी.

9वीं और 10वीं क्लास पढ़े दो लड़कों की करतूत
दिल्ली
के बाड़ा हिंदू राव अस्पताल के पास बिहार के खगड़िया का रहने वाला एक शख्स, जो रानी झांसी रोड पर मीट की दुकान में काम करता है. बीते बुधवार को आजाद मार्केट से अपने दुकान की ओर जा रहा था. अचानक शाम 6 बजे आसपास पप्पू मछली की दुकान के सामने पहुंचकर वह अपने मोबाइल पर एक कॉल अटेंड करने के लिए हाथ में लिया. इसी बीच एक स्कूटी पर सवार दो व्यक्ति अचानक उनके पीछे से आया और पीछे बैठे व्यक्ति ने उन्हें धक्का देकर जबरदस्ती उसका रेडमी 8-ए लूटकर फरार हो गया. पीड़ित शख्स किसी तरह चोर-चोर का शोर मचाया और उन्हें पकड़ने की कोशिश भी की. लेकिन, वह भाग गया.

सड़क पर करते थे ऐसे वारदात
लेकिन, तभी दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर राजीव रंजन, एसएचओ बाड़ा हिंदू राव की टीम निगरानी में निकली थी. पीड़ित द्वारा चोर-चोर की आवाज सुनने पर तुरंत ही स्कूटी का पीछा करने लगे. पुलिस टीम ने लगभग 30 मीटर की हाई वोल्टेज पीछा के बाद स्कूटी के संदिग्ध सवारों को पकड़ने में सफलता हासिल की. इसी बीच चोर-चोर कहकर शोर मचाने वाला बिहार का शख्स भी वहां पहुंच गया. शख्स को मोबाइल वापस मिल गई और दोनों पर मुकदमा दर्जकर पुलिस ने हवालात भेज दिया.

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी व्यक्तियों मनोज उर्फ ​​मनु और अजय कुमार हलवाई और रिक्शा चालक का काम करता था. अजय ने अपने दोस्त से टीवीएस जुपिटर नाम की स्कूटी यह कहकर ली थी कि वह अस्पताल में अपनी पत्नी का मेडिकल चेकअप कराएगा. लेकिन, वह मोबाइल फोन लूटने लगा. दोनों नशे और शराब पीने की बुरी आदतों के कारण चोरी का धंधा शुरू कर दिया था.

Tags: Crime News, Delhi police



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts