Last Updated:
Sri Ganganagar: राजस्थान से एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने एक युवक को पकड़ा है, जिसके पास से नोटों की गड्डियां मिली हैं. मामला श्रीगंगानगर के इलाके का रहने वाला है.
श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां, सुरतगढ़ में भारी मात्रा में नकली नोट सहित एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी युवक से 38 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं, जिसमें 200 रुपए के 190 नोट थे. आरोपी युवक का नाम राहुल बताया जा रहा है और वह सुरतगढ के माणकसर का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है. फिलहाल, आरोपी से सिटी पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.
दरअसल, सूरतगढ़ सिटी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्रा को 38 हजार रुपए की नकली करेंसी सहित गिरफ्तार किया है. श्रीगंगानगर की सूरतगढ़ सिटी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भोजेवाला रोड पर उस वक्त कार्रवाई को अंजाम दिया जब युवक 38 हजार रुपए की नकली करेंसी को बाजार में चलाने की फिराक में खड़ा था.
छुट्टी पर घर आया सेना का जवान, बड़े अरमान से रात को गया पत्नी के पास, फिर जो हुआ…
श्रीगंगानगर की सूरतगढ़ सिटी थाना पुलिस के हत्थें चढ़ा युवक राहुल श्रीगंगानगर के ही सूरतगढ क्षेत्र के माणकसर गांव का रहने वाला है. जिसके कब्जे से पुलिस ने 200 रुपए के कुल 190 नोट बरामद किए हैं. वहीं बताया जा रहा है कि 38 हजार रुपए की नकली करेंसी सहित पुलिस के हत्थें चढ़ा युवक ग्रेजुएशन पास है और सूरतगढ़ में रह कर कम्पटीशन एग्जाम परीक्षाओं की तैयारी में जुटा हुआ है.
गांव में टशन से घूमता था पूर्व प्रधान, अचानक पहुंची महिला SDM, सबकुछ कर दिया तहस-नहस
श्रीगंगानगर पुलिस ने युवक से पूछताछ शुरू कर दी गई है और नकली नोट के नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है ताकि युवक राहुल से उन लोगों का भी नाम जाना जा सके जो न केवल राहुल को नकली करेंसी छाप कर दे रहे थे, बल्कि राहुल के द्वारा नकली करेंसी की यह खेप किसे सप्लाई की जानी थी.
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
January 20, 2025, 22:36 IST