Homeदेशशख्स ने घर बैठे कमाए 14 करोड़, खरीदा गाड़ी-बंगला, काली कमाई की...

शख्स ने घर बैठे कमाए 14 करोड़, खरीदा गाड़ी-बंगला, काली कमाई की कहानी सुनकर भौंचक रह गई पुलिस

-



मुंगेर. मुंगेर पुलिस ने लोगों को रातों-रात अमीर बनने का सपना दिखाकर करीब 14 करोड़ से ज्यादा ठगी करने वाले जॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी सीमएडी जितेंद्र कुमार राजीव को रिमांड पर लिया है. मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने करीब दो घंटे तक जिंतेंद्र कुमार से कड़ी पूछताछ की.
इस मामले में ठगी के शिकार मो.तालिब हुसैन, रवि कुमार से भी एसपी ने पूछताछ की. एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि जमालपुर थाना में एक ठगी का केस दर्ज हुआ था. घंटों चली पूछताछ में स्पष्ट हुआ कि 17 नवम्बर से फरार जितेन्द्र कुमार राजीव ने म्यूजिक कंपनी के नाम पर रजिस्ट्रेशन कराकर फर्जी तरीके से 2019 में इन्वेस्टमेंट स्कीम आरंभ की. इन्वेस्टमेन्ट स्कीम का उसके पास न तो रजिस्ट्रेशन है और ना ही वह इससे होने वाली आय का आईटीआर फाइल करता था.

अगस्त 2024 के बाद कंपनी के दिवालिया होने पर वह ऑफिस में तालाबंदी कर फरार हो गया. जितेन्द्र ने एसपी को यह भी बताया कि इन्वेस्टरों से जमा पैसों को उसने कहीं इन्वेस्ट नहीं किया. इस वजह से संपत्ति ग्रो नहीं कर पाई. पूछताछ में सामने आया कि राजीव कुमार ने निवेशकों से पैसे से जमीन खरीदी और वाहन खरीदे. अपनी संपत्ति बेचकर ही वह इन्वेस्टरों का पैसा वापस कर सकता है.

रात में बॉर्डर के पास खड़ी थी लड़की, BSF जवानों से बोली- ‘मेरा नाम…’ सुनते ही अफसरों के छूटे पसीने

2019 में इन्वेस्टरों के लिए दो स्कीम कंपनी द्वारा शुरू की गई थीं. पहली स्कीम 2.56 लाख तथा दूसरी स्कीम 1.32 लाख रुपये जमा करने की थी. जमाकर्ता को एक माह में 4800 बार कंपनी द्वारा दिया गया गाना सुनने पर प्रति माह क्रमश: 157500 रुपया इन्वेस्टरों को भुगतान किया जाना था. अब 600 निवेशकों के 14 करोड़ लौटने के सारे रास्ते बंद हुए हैं.

म्यूजिमय देखने गए थे DM, अचानक पहुंची कई थानों की पुलिस, गाड़ी को घेरा, ढंकनी पड़ी नेम प्लेट

रिमांड पर लाए गए सीएमडी जितेंद्र कुमार राजीव ने बताया कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने दूसरी कंपनी वालों की साजिश के तहत बेवसाइट स्लो कर दिया था. इस वजह से कंपनी के इन्वेस्टरों की संख्या घटती चली गई. अगस्त 24 में कम्पनी के दिवालिया होने पर इन्वेस्टरों का पैसा लौटाना बंद कर दिया. इस मामले में अब तक दो लोगों की गिरफ्तारी पुलिस कर चुकी है.

घर से 100 KM दूर पहुंचा शख्स, अचानक जीने लगा लग्जरी लाइफ, तरीका जान पुलिस रह गई दंग

एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पूछताछ में कंपनी द्वारा चलाया जा रहा इन्वेस्टमेन्ट स्कीम फर्जी मिली है क्योंकि कंपनी को म्यूजिक प्रोडक्शन का लाइसेंस था, न कि इनवेस्टमेंट का. कंपनी ने इनकम टैक्स भी नहीं जमा किया न ही कोई अन्य कागजात भी पेश कर पाए. अब पुलिस आगे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं निवेशकों ने बताया कि जितेंद्र कुमार बरगलाया रहा है. उसने निवेशकों के पैसे से अकूत संपति बनाई है. सारा पैसा हड़प करने की फिराक में है.

Tags: Bihar News, Bizarre news, Fraud case, Munger news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts