Homeदेशशराब तस्कर को लेकर जा रहे थे SI, एसएसपी को लगी भनक,...

शराब तस्कर को लेकर जा रहे थे SI, एसएसपी को लगी भनक, पीछे लगा दी पुलिस, और फिर…

-


दरभंगा. दरभंगा में शराब तस्कर को छोड़ने के एवज तीन लाख रुपये मांगने वाले एक एसआई और सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सिपाही को पैसा देने आए युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी नगर थाना में तैनात दो सिपाहियों नीरज कुमार और निशांत कुमार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों सिपाही पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे. विश्विद्यालय थाना में रिपोर्ट दर्ज की गई है. मामला 22 अक्टूबर की शाम का है. नगर थाना के एसआई एकराम खान को सिपाही नीरज कुमार ने फोन कर सूचित किया कि कांस्टेबल निशांत रंजन के सहयोग से नाका नम्बर दो के पास अंग्रेजी शराब के साथ सोनू कुमार को पकड़ा है. उसके पास से 2.190 लीटर शराब पकड़ी गई है. शराब पकड़े जाने का क्षेत्र विश्विद्यालय थाना के अंतर्गत आता है.

आरोपी के खिलाफ विश्विद्यालय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई लेकिन गिरफ्तारी के बाद थाना लाने के क्रम गिरफ्तार आरोपी ने अपने फुफेरे भाई वीडियो कुमार को फोन करके बताया कि उसको छोड़ने के लिए पुलिस तीन लाख रुपये की मांग कर रही है.

BSF अफसर के घर हुई चोरी, पुलिस चोर को पकड़ा, हुआ ऐसा खेल, दरोगा समेत 4 सस्पेंड

इस दौरान काफी विवाद हुआ. मामला दो लाख पर तय हुआ. पैसा लेकर नाका नम्बर 5 के पास आने को कहा गया. इस बात की पुष्टि के लिए एसएसपी ने सादे लिबास में पुलिसकर्मियों को लगाया. नाका नंबर 5 पर रुपये देने आए रमन कुमार नाम के व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. खुलासा हुआ कि दो सिपाही नीरज कुमार और निशांत कुमार इसमें शामिल हैं.

‘मैं तो डिप्टी मैंनेजर हूं’, PNB बैंक में घुसी पुलिस, केबिन में बैठे युवक को पकड़ा, फिर जो हुआ, कोई सपने में नहीं सोच सकता

एसडीपीओ सदर अमित कुमार ने बताया, ‘पूरा मामला यह है कि 22 अक्टूबर को नगर थाना के एसआई के पास फोन आता है कि नाका नंबर दो पर सोनू कुमार नाम के युवक को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया है. आरोपी सोनू कुमार को थाने पर लाया जाता है. फिर सामने आया कि मामला यूनिवर्सिटी थाना के अंतर्गत का है, इसलिए उसी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई. इसी बीच एक और घटना प्रकाश में आती है. आरोपी सोनू कुमार अपने फुफेरे भाई को फोनकर बताता है कि उसे नगर थाना के ट्रेनी एसआई प्रशांत कुमार छोड़ने के एवज में तीन लाख रुपये मांग रहे हैं. वीडियो कुमार ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए सादे लिबास में पुलिस तैनात की गई. पैसे देने के लिए आए व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया. तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.’

Tags: Bihar News, Bihar police, Darbhanga news, Shocking news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts