भारत में काफी लंबे समय से लुटेरी दुल्हन के कई कारनामे सामने आते रहे हैं. ये महिलाएं मदों को अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसाती है. इसके बाद शादी होते ही जेवरात और कैश लेकर रफूचक्कर हो जाती है. आमतौर पर वैसे आदमी इनका निशाना बनते हैं, जिनकी शादी में अड़चन आ रही होती है. लेकिन कई बार कुछ पढ़े-लिखे समझदार लोग भी इन लुटेरी दुल्हनों के शिकार बन जाते हैं. पटना में रहने वाले एक साइंटिस्ट को इस बार लुटेरी दुल्हन ने शिकार बनाया था. लेकिन शख्स की किस्मत अच्छी थी कि समय रहते सारा मामला साफ़ हो गया.
पटना के रहने वाले रवि रंजन की मुलाक़ात जाह्नवी सिंह से फेसबुक पर हुई थी. जान्हवी खुद को एम्स दिल्ली की डॉक्टर बताती थी. जाह्नवी ने बताया था कि वो हार्ट सर्जन है. इसके अलावा उसने रवि को बताया कि उसने पहले ही अटेम्प्ट में यूपीएससी भी निकाल लिया है. इतनी पढ़ी-लिखी लड़की के प्यार में रवि जल्द ही पागल हो गया. रवि इस साल जून में जाह्नवी से मिलने दिल्ली पहुंचा, जहां दोनों ने शादी का फैसला कर लिया. दोनों की सगाई भी हो गई लेकिन शादी से पहले ऐसी असलियत सामने आई कि रवि के पैरों के नीचे से जमीन खिंसक गई.
धूमधाम से हुई सगाई
जब रवि जाह्नवी से मिलने दिल्ली गया था, तब लड़की ने ही शादी का प्रस्ताव रखा था. सरकारी अफसर की बीवी मिलने का सपना पूरा होते देख रवि ने भी हामी भर दी. वो जाह्नवी को लेकर पटना आ गया, जहां 15 जुलाई को उनकी सगाई हुई. इसके बाद 26 जुलाई को निजी समारोह में उनका रोका होने वाला था. इस दौरान जाह्नवी रवि के घर पर ही रह रही थी. वो अपने साथ काफी गहने लेकर आई थी. शादी से पहले ही उसने रवि के रिश्तेदार पर तीस लाख के गहनों की चोरी का इल्जाम लगाया और पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी. बस यहीं लुटेरी दुल्हन से गलती हो गई.