Homeदेशसाड़ियों की ऐसी कारीगरी कहीं नहीं; वजन में बेहद हल्की... कीमत हैरान...

साड़ियों की ऐसी कारीगरी कहीं नहीं; वजन में बेहद हल्की… कीमत हैरान कर देगा!

-


Last Updated:

Hazaribagh News : हजारीबाग के झार क्राफ्ट में पश्चिम बंगाल के कलाकारों द्वारा बनाई गई हैंडीक्राफ्ट साड़ियां खूब पसंद की जा रही हैं. टिशू, मसलीन और रिलेन फैब्रिक की 100 ग्राम तक हल्की साड़ियां ₹500 से शुरू हैं. ये साड़ियां पारंपरिक डिजाइन और लाइटवेट होने…और पढ़ें

X

महिला कलाकार अपने उत्पादों के साथ 

हजारीबाग. बदलते दौर में कपड़ों में कई बदलाव हुए हैं. खासकर महिलाओं के कपड़ों में कई प्रकार के नए-नए फैशन देखने को मिलते हैं. बदलते ट्रेंड के साथ नए-नए फैब्रिक और डिजाइन के कपड़े बाजार में बिकने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन आज भी पारंपरिक तरीके से बने हुए हैंडीक्राफ्ट साड़ियों के डिमांड खूब हैं. हजारीबाग के झार क्राफ्ट में इन दिनों पश्चिम बंगाल के कलाकार अपनी हाथों से बने हुए साड़ी को बेचने के लिए पहुंचे हैं जिसमें कई प्रकार के फैब्रिक और कई आकर्षक डिजाइन की साड़ियां मौजूद हैं. इन साड़ियों को ग्राहकों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.

रंग बिरंगी साड़ियों को लेकर हजारीबाग पहुंची ज्योति साहब मंडल बताती हैं कि वह पहली बार हजारीबाग जाकर अपना साड़ी का स्टॉल सजाई हैं. उनके घर में पिछले चार पीढ़ियों से साड़ी बनाने का काम हो रहा है. वह मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के रहने वाली हैं. वह अपने साथ 5 महिलाओं को साथ में लेकर घर में कपड़े तैयार करती हैं. हजारीबाग जिले में हैंडीक्राफ्ट से बने साड़ी को पसंद करने वाले कई लोग हैं.

100 ग्राम से भी हल्की साड़ियां
उन्होंने आगे बताया कि यहां पर अच्छा सेल हो रहा है. लोग उनके उत्पादों को खूब पसंद कर रहे हैं. वह अपने साथ रिलेन, चमदानी, हैंडलूम, मसलीन, टिशू, कथास्टिक, फैब्रिक की साड़ियों को लेकर यहां आई हैं. इसमें टिश्यू फैब्रिक की साड़ी सबसे हल्का है. इसका वजन 100 से 120 ग्राम के बीच है. अभी स्टॉल में 700 से अधिक वेरिएंट के साड़ी उपलब्ध है. इन साड़ियों की शुरुआत महज ₹500 से हो जाती है वहीं स्टॉल पर ₹5000 तक की साड़ी मौजूद हैं. सबसे खास बात है कि इनके साथ मैचिंग ब्लाउज भी स्टॉल पर लाया गया है. इन्हें सभी तरह के फंक्शन पर आसानी से पहना जा सकता है कई साड़ियां काफी लाइटवेट है.

homejharkhand

साड़ियों की ऐसी कारीगरी कहीं नहीं; वजन में बेहद हल्की… कीमत हैरान कर देगा!



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts