पटना. भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना के लिए सावन सबसे उत्तम मास माना जाता है. इस बार सावन सोमवार 22 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. सावन में देश के कोने-कोने से भारी संख्या में लोग ज्योर्तिलिंगों के दर्शन को पहुंचते हैं. ऐसे में वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर भी लोग जाना चाहते हैं. बता दें कि यात्रियों और भक्तों के लिए कई ट्रेनों का परिचालन पटना से बनारस तक किया जाता है. इसमें कुछ स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं, तो अगर आप भी इस सावन बनारस जाकर काशी विश्वनाथ के दर्शन करना चाह रहे हैं, तो आप अपनी कन्फर्म टिकट इन ट्रेनों में बुक कर सकते हैं. इस खबर में हम ना सिर्फ ट्रेनों के नाम और परिचालन का समय बता रहे हैं, बल्कि फेयर चार्ट भी यहां साझा कर रहे हैं.
इस ट्रेन में मिलेगा कन्फर्म टिकट
बता दें कि पटना से काशी विश्वनाथ मंदिर जाने के लिए 15126 जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में कन्फर्म सीट के साथ टिकट की बुकिंग की जा सकती है. इसका किराया 135 रुपए से शुरू है. खबर लिखे जाने तक पटना काशी जनशताब्दी एक्सप्रेस में तकरीबन 400 सीटें खाली दिख रही हैं. बताते चलें कि (15126) पटना-काशी जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन रोज शाम 5:20 बजे पटना जंक्शन से खुलकर रात 09:55 बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचती है. मालूम हो कि इसके अलावा पटना से वाराणसी के लिए साप्ताहिक रूप से अथवा सप्ताह में 2 या 3 दिन परिचालित होने वाली भी कई ट्रेनें हैं. जिसमें आप अपनी टिकट बुक कर सकते हैं.
कई ट्रेनों का रोज होता है परिचालन
>> (13005) हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस : यह ट्रेन सुबह 3:50 बजे खुलकर सुबह 09:15 बजे में वाराणसी जंक्शन पहुंचती है. इसके टिकट का मूल्य 90 रुपए है.
>> (12333) विभूति एक्सप्रेस : यह ट्रेन सुबह 4:10 बजे खुलकर सुबह 09:30 बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचती है. इसके टिकट का मूल्य 105 रुपए है.
>> (03298) पटना-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस स्पेशल : यह ट्रेन सुबह 5:45 बजे पटना जंक्शन से खुलकर दोपहर 1:10 बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचती है. इसके टिकट का मूल्य मात्र 45 रुपए है.
Disclaimer: काउंटर टिकट और ऑनलाइन माध्यम से टिकट की बुकिंग के मूल्य में कुछ अंतर देखने को मिल सकता है. उपर्युक्त सारी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है.
FIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 23:15 IST