छिबरामऊ. यूपी के जिला कन्नौज के छिबरामऊ में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां दो चेचेरे भाइयों की स्कॉर्पियो में फंसकर मौत हो गयी. युवक स्कॉर्पियो में बन्द होकर रात भर नहर में पड़े रहे. सुबह जब ग्रामीणों की नजर पानी में डूबी गाड़ी पर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने गाड़ी बाहर निकलवायी तो उसमें से दोनों युवक मृत अवस्था में मिले. दोनों युवक अपनी फुफेरी बहन की शादी में जाने के लिए देर रात घर से निकले थे.
कन्नौज के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कंसुआ पुल के पास निचली गंगनहर में आज सुबह ग्रामीणों ने एक स्कॉर्पियो डूबी हुई देखी. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से जब गाड़ी बाहर निकलवायी तो अंदर का नजारा देखकर सबके होश उड़ गये. गाड़ी में दो युवक मृत अवस्था मे पड़े थे. पुलिस ने दोनों को बिना देरी के अस्पताल भेजा जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
गाड़ी के नंबर के जरिये पुलिस ने दोनों की शिनाख्त छिबरामऊ निवासी राहुल और अवनीश के रूप में की. सूचना पर पहुंचे परिजन जवान बेटों के शव देखकर बिलख पड़े. पुलिस ने बताया कि दोनों मृतक चचेरे भाई हैं जो देर रात फुफेरी बहन की शादी में जा रहे थे. कंसुआ पुल के पास किसी कारणवश गाड़ी अनियन्त्रित होकर गंगनहर में जा गिरी. सीओ तिर्वा डॉ प्रियंका बाजपेयी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज विधिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं इलाके के लोगों का कहना है कि अगर रात में जानकारी हो जाती तो शायद दोनों की जान बच जाती.
FIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 20:23 IST