Homeदेशहजारीबाग के शहीद निर्मल महतो पार्क में उपेक्षित शहीदों की प्रतिमाएं, रंग-रोगन...

हजारीबाग के शहीद निर्मल महतो पार्क में उपेक्षित शहीदों की प्रतिमाएं, रंग-रोगन के अभाव में हो रही खराब

-



हजारीबाग: झारखंड की शौर्य और बलिदान गाथाओं को जीवंत रखने वाले शहीद निर्मल महतो पार्क में वीर शहीदों की प्रतिमाएं रखरखाव के अभाव में खराब हो रही हैं. इस पार्क में झारखंड के वीर सपूतों जैसे भगवान बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू मुर्मू, तिलका मांझी, अल्बर्ट एक्का, और टिकैत उमरांव सिंह की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं. लेकिन इनमें से कई प्रतिमाएं अब जर्जर स्थिति में हैं.

उपेक्षा के शिकार शहीदों की प्रतिमाएं
पार्क का उद्देश्य था कि झारखंड के वीर सपूतों की शौर्य गाथाओं और बलिदान की जानकारी आम जनता, खासकर बच्चों तक पहुंचे. लेकिन सालों से इन प्रतिमाओं पर रंग-रोगन तक नहीं हुआ है.

प्रतिमाओं की स्थिति: पेड़ों की शाखाओं और धूल-मिट्टी से ढकी ये प्रतिमाएं अब धीरे-धीरे खराब हो रही हैं.
रख-रखाव की कमी: पार्क में घूमने वाले लोग भी प्रतिमाओं की दुर्दशा देखकर निराश होते हैं.
करोड़ों के विकास खर्च, लेकिन शहीदों की अनदेखी
पार्क हजारीबाग नगर निगम के अंतर्गत आता है, जो पार्क के विकास के लिए करोड़ों रुपये खर्च करता है. लेकिन वीर शहीदों की प्रतिमाओं की देखभाल पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा.

स्थानीय निवासी रोशन कुमार का कहना है,
“पार्क में नेता जयंती और पुण्यतिथि पर माल्यार्पण करने तो आते हैं, लेकिन प्रतिमाओं के संरक्षण की जिम्मेदारी नहीं लेते.”

नगर निगम की प्रतिक्रिया
सहायक नगर आयुक्त अनिल पांडे ने कहा कि इस मामले को लेकर बैठक में चर्चा हो चुकी है.

रंग-रोगन और मरम्मत की योजना: जल्द ही सभी प्रतिमाओं का रंग-रोगन किया जाएगा. यदि कहीं टूट-फूट हुई है, तो उसे भी ठीक किया जाएगा.
शहीदों के सम्मान के लिए प्रयास जरूरी
झारखंड के वीर शहीदों की शौर्य गाथा को जीवंत रखने के लिए उनकी प्रतिमाओं का संरक्षण और सम्मान बेहद जरूरी है. पार्क का सही रख-रखाव न केवल वीर सपूतों के प्रति सम्मान का प्रतीक होगा, बल्कि यह नई पीढ़ी को उनके बलिदान और संघर्ष से प्रेरित करेगा.

Tags: Hazaribagh news, Local18



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts