मुकेश पांडेय/मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर लाखों श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र है. अगर आप भी मां विंध्यवासिनी धाम में दर्शन करने के लिए जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हैं. मां विंध्यवासिनी धाम के गर्भगृह में स्वर्ण मंडप लगाया जा रहा है . इस वजह से 3 घंटे तक आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का प्रथम द्वार बंद रहेगा. जिसके बाद श्रद्धालु फिर से नियमित व्यवस्था के अनुसार दर्शन कर सकेंगे. मां के गर्भगृह को स्वर्ण मंडित करने के लिए नवरात्रि से पहले प्लान तैयार हो गया था. हालांकि श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की वजह से गर्भगृह में कार्य शुरु नहीं कराया जा सका. भीड़ कम होने के बाद स्वर्ण मंडप व मेहराब लगाया जा रहा है.
विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पं. पंकज द्विवेदी ने बताया कि हर दिन दोपहर में 3 बजे से शाम के 6 बजे तक मंदिर का प्रथम द्वार बंद रहेगा. 5 से 6 दिन में मेहराब लगकर तैयार हो जाएगा. मां के धाम की दिव्यता और भव्यता को बढ़ाने के लिए स्वर्ण स्तंभ व मेहराब लगाया जा रहा है. यह बहुत सुंदर कार्य हो रहा है. धाम में आने वाले भक्तों को भी अच्छा महसूस होगा. कारीगरों को सिर्फ 3 से 6 बजे तक का समय दिया गया है.
झांकी और गेट-2 से कर सकेंगे दर्शन
विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पं. पंकज द्विवेदी ने बताया कि गेट एक के बंद होने के दौरान श्रद्धालु गेट दो और झांकी से दर्शन कर सकेंगे. उन्होंने तीर्थ पुरोहित और पुलिस से अपील करते हुए कहा कि सभी श्रद्धालुओं के साथ विनम्रता से पेश आएं और दर्शन पूजन कराएं. यह कार्य सभी के सहयोग से हो रहा है.
FIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 18:12 IST