Homeदेशहरियाणा में कांग्रेस का CLP नेता कौन? क्यों भपेंद्र सिंह हुड्डा को...

हरियाणा में कांग्रेस का CLP नेता कौन? क्यों भपेंद्र सिंह हुड्डा को साइडलाइन करना आसान नहीं, सैलजा का फिर चढ़ेगा पारा

-


चंडीगढ़. हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की विधानसभा चुनाव में हार के बाद दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) के नेतृत्व पर सवाल उठने लगे हैं. अब चंडीगढ़ में शुक्रवार को कांग्रेस ने विधायक दल (Congress Meeting) की मीटिंग बुलाई है और इस मीटिंग में नेता विपक्ष का चुनाव होगा. हालांकि, मीटिंग से दो दिन पहले पूर्व सीएम हुड्डा ने दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन किया था और हाईकमान को यह जता दिया था कि हरियाणा में कांग्रेस का मतलब भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही है. ऐसे में अगर हुड्डा फिर से नेता विपक्ष बने तो सैलजा की नाराजगी बढ़ सकती है. अहम बात है कि हुड्डा 2019 से 2024 तक नेता विपक्ष रहे हैं.

दरअसल, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 37 सीटें जीती थी. हालांकि, कांग्रेस सरकार नहीं बना पाई और प्रचार के दौरान हुड्डा-सैलजा गुट में तकरार देखने को मिली. कांग्रेस की हार के पीछे के कारणों में यह तकरार भी एक कारण हैं. लेकिन अब एक बार फिर से हुड्डा अपनी ताकत दिखा रहे हैं. दिल्ली में 16 अक्तूबर को हुड्डा के आवास पर एक मीटिंग हुई थी. इस मीटिंग में कांग्रेस के कुल 31 विधायक शामिल हुए थे, जबकि सैलजा के छह समर्थक विधायकों ने बैठक से दूरी बना ली थी.

हरियाणाः सीएम की कुर्सी पर बैठते ही नायब सैनी का पहला बड़ा फैसला, जनता को दिया तोहफा

ऐसे में अब भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हाईकमान को दिखाया है कि हरियाणा में हुड्डा ही कांग्रेस है. फिलहाल, शुक्रवार को तय होगा कि वह नेता विपक्ष बनेंगे या कोई और. पंचकूला से विधायक चंद्रमोहन बिश्नोई का नाम भी नेता विपक्ष के लिए चल रहा है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद हुड्डा सभी के निशाने पर हैं. केंद्रीय पर्यवेक्षकों के तौर पर अशोक गहलोत, अजय माकन, प्रताप सिंह बाजवा मीटिंग में शामिल होंगे.

हाईकमान के लिए हुड्डा को हटाना आसान नहीं

विधानसभा चुनाव के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कांग्रेस पार्टी ने खुली छूट दी थी. इस दौरान कुमारी सैलजा लगातार इसका विरोध करती रहीं. उन्होंने टिकट आवंटन को लेकर भी नाराजगी जताई थी औऱ 14 दिन तक प्रचार से दूर रही थीं. हुड्डा अपने समर्थकों को टिकट दिलाने के लिए भी कामयाब हुए थे. लेकिन हार के बाद उन पर सवाल उठ रहे थे. लेकिन अहम बात है कि कांग्रेस हाईकमान को हुड्डा को साइडलाइन करना आसान नहीं है. क्योंकि विधायक उनके समर्थन में हैं.

Tags: Government of Haryana, Haryana Congress, Haryana election 2024, Haryana News Today



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts