मंडी. मंडी जिला में इस बार कड़ाके की सुखी ठंड रिकॉर्ड की जा रही है, जो इंसान और जानवरों दोनों के लिए खतरनाक साबित हो रही है. लोगों को बारिश न होने से कई प्रकार के लाभ से वंचित होकर जीवन जीना पड़ रहा है, जहां इंसान सर्दियों में गर्म कपड़े पहन कर अपने आप को गर्म रखता है और सर्दियों से अपना बचाव करता है. वहीं मंडी जिला में कई ऐसे ग्रामीण क्षेत्र मौजूद हैं, जहां लोग अपने पालतू जानवरों को भी सर्दियों में कोट या जैकेट पहनाते हैं, ताकि सर्दियों की इन दिनों में उनका पशु धन बीमार न पड़ जाए.
जी हां मंडी जिला के नेरचौक के कुछ ग्रामीण इलाकों में ऐसी ही पालतू गाय और भैंस आपको दिखाई दे जाएगी, जिनको कड़पे पहनाए गए होते हैं और यह जानवर इन कपड़ों में काफी क्यूट भी दिखते हैं और पहली बार, जो न्हें देखता है वह हैरान सा हो जाता है कि आखिर यह सब है क्या. अपने पालतू जानवरों को मूलतः सर्दियों से बचाने के लिए ग्रामीण लोग इस तकनीक का इस्तेमाल बहुत पहले से ही करते आए हैं और यह सर्दियों में अपने पशुधन को इसी प्रकार से बीमारी से बचाते आए हैं.
गौ-शाला में भी होती है मैटिंग
गौशाला के अंदर भी सर्दियों में पशुधन को बचाने के लिए ग्रामीण लोग अपने गौशाला की इनडोर मेटिंग करवाते हैं, ताकि ठंडी जमीन में गाय और भैंस न बैठ पाए और बीमार न हो. कई बार गद्दे की इस मैटिंग के साथ साथ लोग सुखी घास का भी जानवरों को सूखा रखने के लिए उपयोग किया करते हैं.
परिवार के सदस्यों की तरह पशु धन की होती है सेवा
मंडी जिला में लोग अपने पशु धन को अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं और इनकी सुरक्षा के लिए तमाम प्रकार की व्यवस्था इनके मालिकों द्वारा की जाती है. इसका एक कारण यह भी है कि कई लोग इन पशुधन के दूध को बाजार में बेचते हैं और आय कमाते हैं और आय में कमी न हो इसलिए यह लोग सर्दियों में पशुओं को सर्दी से बचाते भी हैं.
Tags: Ajab Gajab, Ajab Gajab news, Himachal pradesh news, Most viral video, Viral video
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 16:33 IST